आइजोल की सड़कों पर राहुल गांधी की पदयात्रा, उमड़ी समर्थकों की भीड़

आइजोल : जोरम की दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को आइजोल में पदयात्रा की। इस दौरान लोगों की भीड़ ने उनका स्वागत किया। उन्होंने चनमारी चौराहे से पदयात्रा शुरू की और पार्टी का झंडे लहराते कांग्रेस समर्थकों के साथ वह शहर की घुमावदार सड़कों से गुजरे। उन्होंने पदयात्रा के दौरान सड़क के दोनों ओर मौजूद लोगों का हाथ हिलाकर अभिवादन किया।
कांग्रेस नेता ने उनसे मिलने के लिये आये लोगों से हाथ मिलाया और बातचीत की। कुछ लोगों ने कांग्रेस नेता के साथ सेल्फी भी ली। पदयात्रा के दौरान पारंपरिक नृत्य भी प्रस्तुत किया गया। राहुल का राजभवन तक चार से पांच किलोमीटर की पदयात्रा करने और राज्यपाल आवास के नजदीक एक रैली को संबोधित करने का कार्यक्रम है। राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए सात नवंबर को मतदान होगा।