Site icon khabriram

‘भारत जोड़ो यात्रा रोकने- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री की चिट्ठी पर राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर साधा निशाना…

रायपुर I कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने गुरुवार को हरियाणा के नूंह में मोदी सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की चिट्ठी पर भी प्रतिक्रिया दी. राहुल गांधी ने कहा, “मुझे चिट्ठी लिखी गई है कि यात्रा बंद करो कोविड आ रहा है, लेकिन यह यात्रा रोकने के लिए बहाना बनाया जा रहा है.” उन्होंने कहा कि कि आप जितनी कोशिश कर लो हम टूटने वाले नहीं हैं.

कांग्रेस सांसद ने कहा, “इन्होंने (BJP) मुझे पत्र लिखा कि कोरोना आ रहा है यात्रा बंद करो. अब यात्रा को रोकने के लिए बहाने बनाए जा रहे हैं. बहाने बन रहे हैं मास्क पहनों, यात्रा बंद करो कोरोना फैल रहा है. ये सब बहाने हैं, ये भारत की सच्चाई से डर गए हैं.”

अगर हरियाणा में हमारी सरकार…’

कांग्रेस सांसद ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए कहा कि भारत डरपोक देश नहीं है और यह किसी से डरता नहीं है. उन्होंने कहा कि हम देश को टूटने नहीं देंगे. राहुल गांधी ने कहा कि अगर हरियाणा में हमारी सरकार आएगी तो हम सब काम करके दिखाएंगे.

‘माइक ऑफ कर देते हैं’

राहुल गांधी ने एक बार फिर माइक ऑफ करने का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा में जब हम बोलने जाते हैं तो मेरा माइक ऑफ कर देते हैं. कांग्रेस सांसद ने महंगाई के मुद्दे पर भी केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी पर आप लोग मोदी जी से बात कीजिए.

नरेंद्र मोदी भाग जाते हैं’

राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के सामने कोई खड़ा होता है तो नरेंद्र मोदी उसका मुकाबला नहीं कर पाते हैं और भाग जाते हैं. उन्होंने कहा, “मोदी जी कभी प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करते हैं… आरएसएस और बीजेपी के लोग गरीब और किसान से डरते हैं.”

Exit mobile version