Site icon khabriram

राहुल गांधी ने BJP पर साधा निशाना: ‘एक हैं तो सेफ हैं’ वाले पोस्टर दिखाए; बोले- मोदी, अडाणी और शाह एक हैं

Rahul Gandhi on Dharavi Project: कांग्रेस सांसद और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी सोमवार(18 नवंबर) को मुंबई पहुंचे। यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में BJP पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को लेकर भाजपा को घेरने की कोशिश की। भाजपा और अडाणी ग्रुप की मिलीभगत होने का आरोप लगाया। राहुल गांधी ने एक तिजोरी से दो पोस्टर निकालकर लहराए। इनमें एक पर लिखा था ‘एक हैं तो सेफ हैं’, इस पोस्टर में एक ओर पीएम मोदी और दूसरी ओर गाैतम अडाणी की तस्वीर थी। राहुल ने कहा,’इसका मतलब है कि मोदी, अडाणी और शाह एक हैं। ये लोग सेफ हैं, लेकिन जनता का नुकसान हो रहा है।’

धारावी रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट पर उठाए सवाल
राहुल गांधी ने धारावी के लोगों के भविष्य को लेकर चिंता जताई। कांग्रेस सांसद ने कहा कि धारावी की जमीन वहां रहने वाले लोगों की है। उन्हें जबरदस्ती हटाकर एक व्यक्ति के लिए नियम बदले जा रहे हैं। भाजपा सरकार ने महाराष्ट्र से 7 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट्स छीन लिए और 5 लाख रोजगार खत्म कर दिए। राहुल ने कहा, ‘धारावी का रीडेवलपमेंट प्रोजेक्ट महाराष्ट्र के लोगों के हक का सवाल है। सरकार को तय करना होगा कि पैसा जनता के पास जाएगा या किसी एक व्यक्ति के पास।’
Exit mobile version