Rahul Gandhi Sambhal Visit : गाजीपुर बार्डर से लौटे राहुल-प्रियंका : संभल जाने की नहीं मिली अनुमति

Rahul Gandhi Sambhal Visit : लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी को यूपी पुलिस ने गाजीपुर बार्डर पर रोक लिया है। वह अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ दिल्ली से संभल जा रहे थे। कांग्रेस ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है।
राहुल गांधी ने कहा, नेता प्रतिपक्ष के तौर पर संभल जाना मेरा संवैधानिक अधिकार है, लेकिन पुलिस के जरिए मुझे रोका जा रहा है। मैं वहां अकेले और पुलिस के साथ भी जाने को तैयार हूं, लेकिन प्रशासन के अधिकारी इस पर भी राजी नहीं हैं। उनका कहना है कि कुछ दिन बाद आइए, अभी वहां किसी हालत में नहीं जाने दिया जा सकता।
संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा
Rahul Gandhi Sambhal Visit : राहुल गांधी ने कहा, संभल जाने की मैं लगातार कोशिश कर रहा हूं, लेकिन पुलिस इजाजत नहीं दे रही। पुलिस का यह रवैया न सिर्फ विपक्ष के नेता के अधिकारों का हनन है, बल्कि संविधान के भी खिलाफ है। हम संभल जाकर प्रभावित परिवारों से मिलना चाहता हूं। मैं यह जानना चाहता हूं कि वहां हिंसा कैसे और क्यों हुई? लेकिन मुझे मेरे संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है। यह नया भारत और संविधान को नष्ट करने वाला भारत है, लेकिन हम लड़ते रहेंगे।