राहुल गांधी पहुंचे शाजापुर के पोलायकला, जन आक्रोश यात्रा की सभा को करेंगे संबोधित

शाजापुर: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी आज कालापीपल विधानसभा क्षेत्र के पोलायकलां में कांग्रेस की जन आक्रोश यात्रा में शामिल होने पहुंच गए हैं। वे यहां पर जनसभा को भी संबोधित करेंगे। राहुल गांधी के साथ पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ व राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के कई नेता भी कार्यक्रम में शामिल हैं।
सभा में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, हुकुमसिंह कराड़ा, सज्जन वर्मा, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, राम निवास रावत सहित विवेक तन्खा, आरिफ मसूद, शोभा ओझा सहित कई विधायक सभा मंच पर मौजूद हैं, सभा को लेकर लोगों में उत्साह है।
पोलायकलां स्टेडियम में सभा
शुक्रवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला पोलायकलां पहुंचे और कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। उन्होंने उज्जैन में बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर शिवराज सरकार पर तीखा निशाना भी साधा। राहुल गाँधी व पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ हेलीकाप्टर से इंदौर से पोलायकलां आ रहे हैं। यहां स्टेडियम मैदान में सभा को संबोधित करेंगे।