Site icon khabriram

संसद पहुंचे राहुल गांधी, I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने नारे लगाकर किया स्वागत

rahul swagat

नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र के कई दिन हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं। आज भी विपक्ष मणिपुर, नूंह और दिल्ली सेवा विधेयक पर हंगामा हुआ। बीते दिनों लोकसभा में दिल्ली सेवा विधेयक पास हो गया है, जिसे सरकार आज राज्यसभा में पेश करेगी। इसके लिए भाजपा ने आज अपने सभी सांसदों के लिए व्हिप जारी किया है।

इस बीच राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद आज उनकी लोकसभा सदस्यता बहाल हो गई है। राहुल संसद भी पहुंच गए हैं।

राहुल गांधी की संसद में वापसी पर भूपेश बघेल बोले- यह सत्य की जीत

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि लोकसभा सचिवालय ने आज राहुल गांधी की सदस्यता बहाल की, यह सत्य की जीत है। लोग राहुल गांधी को लोकसभा में सुनना चाहते हैं।

राहुल गांधी अभी भी दोष मुक्त नहींः सुशील मोदी

भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा कि राहुल गांधी अभी भी दोष मुक्त नहीं हुए हैं, केवल उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाई गई है। उनकी अपील अभी भी अदालत में लंबित है।

राहुल गांधी अभी बरी नहीं हुए हैंः गजेंद्र सिंह शेखावत

केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि शीर्ष अदालत ने राहुल गांधी की सजा पर कुछ दिनों के लिए रोक लगाई है, लेकिन इस फैसले को राहुल गांधी के बरी होने के रूप में मानना दुर्भाग्यपूर्ण और लोकतंत्र का अपमान है।

राहुल गांधी ने संसद भवन पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद भवन पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। सुप्रीम कोर्ट द्वारा मोदी उपनाम टिप्पणी मामले में उनकी दोषसिद्धि पर रोक लगाने के बाद लोकसभा सचिवालय ने आज राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता बहाल कर दी।

Exit mobile version