Rahul Gandhi ने फिर वीर सावरकर पर साधा निशाना, दिखाई इंदिरा गांधी की चिट्ठी

Rahul Gandhi on Veer Savarkar: लाेकसभा में शिवसेना (Shivsena) के सासंद श्रीकांत शिंदे (Shrikant Shinde) ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) के एक चिट्ठी का हवाला देते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर हमला बोला. उस चिट्ठी में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी ने हिंदुत्व् विचारक विनायक दामोदर सावरकर (Vinayak Damodar Savarkar) की तारीफ की थी इस पर जवाब देते हुए राहुल गांधी ने सावरकर पर निशाना साधते हुए कहा कि गांधी जी जेल गए, नेहरू जी जेल गए लेकिन सावरकर ने अंग्रेजो से माफी मांगी. राहुल गांधी के इस जवाब पर बीजेपी (BJP) ने राहुल गांधी को पूर्व प्रधानमंत्री की चिट्ठी दिखाई जिसमें उन्होनें सावरकर की तारीफ की थी.

दरअसल शिवसेना (शिंदे) सांसद श्रीकांत शिंदे ने 1980 के एक चिट्ठी का जिक्र किया करते हुए कहा कि इंदिरा गांधी ने सावरकर को “भारत का विलक्षण पुत्र” कहा था. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे के बेटे श्रीकांत शिंदे ने राहुल राहुल गांधी को कहा , “क्या आपकी दादी भी संविधान के खिलाफ थीं? आपको सावरकर के खिलाफ बोलने की आदत है. हमें उनकी तारीफ करने पर गर्व है और हम ऐसा करना जारी रखेंगे.”

श्रीकांत शिंदे की इस टिप्पणी का जवाब देते हुए राहुल ने कहा, “मैंने एक बार इंदिरा गांधी जी से इस बारे में बात की थी. उन्होंने मुझे बताया कि सावरकर जी ने अंग्रेजों से समझौता किया, उन्होनें पत्र लिखकर अंग्रेजों से माफी मांगी. राहुल गांधी ने आगे कहा की गांधी जी जेल गए और नेहरू जी जेल गए, लेकिन सावरकर ने माफी मांगी. यह उनका रुख था.”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button