सतना : कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा पर निशाना साधा। राहुल गांधी बोले- राहुल बोले- बड़े उद्योगपतियों ने मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलकर हमारी सरकार और आपकी सरकार की चोरी की। जितना पैसा भाजपा ने अडानी अंबानी एवं उद्योगपतियों को दिया है मैंने तय किया है जहां भी कांग्रेस सरकार है वहां के लोगों को उतना ही पैसा गरीबों को देने का काम किया जाएगा। छत्तीसगढ़ में धान की कीमत बेहतर मिल रही है जबकि मध्य प्रदेश में बीते 18 वर्षों में अच्छी कीमत ना मिलने के कारण 18,000 किसानों ने आत्महत्या कर ली है। राहुल गांधी ने कहा कि मध्य प्रदेश व केंद्र सरकार को विधायक और सांसद नहीं चलते बल्कि उन्हें अफसर चलाते हैं। राहुल गांधी ने उपस्थित जनता विंध्य के क्षेत्र के लोगों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए भाषण समाप्त किया
कर्मठ हैं, योग्यता हैं फिर भी रोजगार नहीं
दुनिया के सबसे अच्छे युवा हमारे पास हैं कर्मठ हैं समझ रखते हैं योग्यता है लेकिन फिर भी उन्हें रोजगार नहीं मिल पा रहा है। बड़े उद्योगपति रोजगार नहीं देते हैं बल्कि छोटे व्यवसाय करने वाले लोग ही रोजगार उपलब्ध कराते हैं। छोटे व्यापारियों एवं किसानों पर किया गया आक्रमण, जो हथियार हैं उसमें जीएसटी नोटबंदी भी शामिल हैंं। गरीब जनता को देना पड़ रहा है जीएसटी, जीएसटी कौन देता है गरीब जनता देती है ओबीसी देती है छोटे व्यापारी देता है। बीजेपी पर हमलावर हुए राहुल गांधी, भाजपा सरकार बैंक में जमा पैसा तीन चार उद्योगपतियों को पकड़ा देती है जिसमें अडानी अंबानी सहित अन्य शामिल हैं।
पहले कहा करते थे कि मैं ओबीसी हूं अब कह रहे हैं देश में एक ही जाती है गरीब
मैं भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भाषण सुना है पहले कहा करते थे कि मैं ओबीसी हूं अब कह रहे हैं देश में एक ही जाती है गरीब। चुनावी मुद्दे से जाति इसलिए गायब हो गई, जब से मैं जाति जनगणना का समर्थन किया सबसे जाति गायब हो गई। जहां भी मैं गया वहां पर हमें सबसे अधिक ओबीसी जाति के लोग ही मिले, मैं अंदाज से कर सकता हूं पूरे हिंदुस्तान में 50 फ़ीसदी लोग ओबीसी समाज के हैं।
प्रदेश में ओबीसी की संख्या 50 प्रतिशत, भागीदारी मात्र 0.3%
मैं बताना चाहता हूं प्रदेश में ओबीसी की संख्या 50 प्रतिशत और भागीदारी मात्र 0.3% ही है। यह आंकड़ा आपको देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान नहीं बताना चाहते लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि आपकी संख्या 50 प्रतिशित है इसलिए हिस्सेदारी भी 50 फ़ीसदी ही होनी चाहिए। केंद्र में अगर कांग्रेस सरकार आती है तो हम आपको वचन देते हैं कि हम जाति जनगणना करके देंगे। जाति जनगणना देश का एक्सरे है। जाति जनगणना के बाद सभी जातियों को यह पता चल जाएगा कि हमारी जनसंख्या कितनी है और हमारी जन भागीदारी कितनी होनी चाहिए। जब तक जाति जनगणना नहीं होगी तब तक पिछड़ी जातियों को उनकी जनभागीदारी नहीं मिल सकती है।