‘रघुपति राघव राजा राम…’ राम मंदिर प्राण प्रतिष्‍ठा में गूंजा हरि ओम शरण का भजन, यहां पढ़ें गीत के बोल

मुंबई : आयोध्‍या में रामलला विराजमान हो गए हैं। राम मंदिर के लिए 500 साल से चले आ रहे संघर्ष को आज मूर्त रूप मिल गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरी निष्‍ठा और श्रद्धा भाव से राम मंदिर के गर्भ गृह में भगवान राम की प्राण प्रतिष्‍ठा की। इस मौके पर देशभर में राम भक्‍त हृदय से वंदन करते नजर आए। राम मंदिर प्रांगण में जहां इस मौके पर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट से लेकर रजनीकांत, अमिताभ बच्‍चन, कटरीना कैफ जैसे सिनेमा के सितारे नजर आए, वहीं रघुकुल में प्राण प्रतिष्‍ठा के वक्‍त ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन ने जैसे रोम रोम में प्रभु श्रीराम की शक्‍त‍ि का संचार कर दिया। यह गीत हरि ओम शरण ने गाया है, जो उनके एल्‍बम ‘मैं आत्‍मा तू परमात्‍मा’ से है।

यहां पढ़‍िए और सुनिए ‘रघुपति राघव राजा राम’ भजन के बोल-

रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीता राम

सीता राम सीता राम
भज प्यारे तू सीता राम

रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीता राम

ईश्वर अल्लाह तेरो नाम
सबको सन्मति दे भगवान

रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीता राम

रघुपति राघव राजा राम

पतित पावन सीता राम

जय रघुनंदन जय सियाराम
जानकी वल्लभ सीताराम

रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीता राम

कौशल्या के प्यारे राम
दशरथ राज दुलारे राम

रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीता राम

लखन भरत के प्यारे राम
हनुमत के हो सहारे राम

रघुपति राघव राजा राम

पतित पावन सीता राम

रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीता राम

रात को निंदिया दिन तो काम
कभी भजोगे प्रभु का नाम

करते रहिये अपने काम
लेते रहिये हरि का नाम

रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीता राम

रघुपति राघव राजा राम
पतित पावन सीता राम।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button