Site icon khabriram

R Ashwin Retirement: आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया संन्यास, गाबा टेस्ट ड्रॉ होते ही रोहित शर्मा ने किया ऐलान

भारतीय ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन टेस्ट ड्रॉ होने के बाद अश्विन का ये फैसला सामने आया। कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। एडिलेड में खेला गया डे-नाईट टेस्ट उनका आख़िरी टेस्ट मैच था। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अनिल कुंबले के बाद भारत के लिए दूसरे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के तौर पर रिटायरमेंट ले रहे। उन्होंने भारत के लिए कुल 106 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 24 की औसत से 537 विकेट लिए।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफ़ी के दौरान आर अश्विन ने पहले तीन टेस्ट में से सिर्फ़ एक ही टेस्ट (डे-नाइट टेस्ट) खेला, जिसमें उन्होंने 53 रन देकर एक विकेट लिया था। इससे पहले अश्विन भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच हुई टेस्ट सीरीज़ का हिस्सा थे, जहां भारत को 0-3 से हार झेलनी पड़ी थी। उस सीरीज़ में अश्विन का प्रदर्शन फीका रहा था। उन्होंने 3 टेस्ट में 41.2 की औसत से सिर्फ़ 9 विकेट लिए थे।

Exit mobile version