डीएमऍफ़ के दुरूपयोग पर सवाल : भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत का विडियो वायरल, कांग्रेस ने बनाया मुद्दा

रायगढ़। भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रवि भगत का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने खास तौर पर जिला खनिज न्यास यानी डीएमएफ मद के दुरुपयोग को लेकर खुलकर नाराजगी जताई। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में रवि भगत सीधे तौर पर सरकार से मांग करते दिख रहे हैं।
उन्होंने एक गीत के माध्यम से शुरुआत करते कहा कि, डीएमएफ के पैसा ल देदो सरकार एकर बदला म उजड़ गए हमर गांव गली, खेत खार। उनकी यह दो टूक टिप्पणी न सिर्फ पीड़ा की झलक देती है, बल्कि यह भी साफ करती है कि खनिज क्षेत्रों में रहने वाले ग्रामीणों को मुआवजे और विकास के नाम पर केवल आश्वासन ही मिला है।रवि भगत ने यह भी कहा कि जिन गांवों में खदानें संचालित हैं. वहां लोग धूल और बीमारी से जूझ रहे हैं, लेकिन स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं का आज तक अभाव है। हमर गांव उजड़ गए, लेकिन सरकार ने अब तक मदद के नाम पर कुछ ठोस नहीं किया।
कांग्रेस ने बनाया मुद्दा
राज्य में युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष द्वारा इस तरह की सार्वजनिक टिप्पणी राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है। दूसरी तरफ कांग्रेस ने इसे मुद्दा बनाया है। सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने से पहले रवि भगत ने फेसबुक में पोस्ट भी लिखा था। जिसके बाद से कांग्रेस रवि भगत के बयान को आधार मानकर सरकार को घेर रही है। वीडियो वायरल मामले में भी कांग्रेस के पूर्व मंत्री उमेश पटेल ने कहा है सरकार लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी कर रही है।
क्या है डीएमएफ
बतादें डीएमएफ खनन प्रभावित क्षेत्रों के सतत विकास और पुनर्वास के लिए बनाया गया फंड है। खनिज कंपनियों से वसूले गए पैसे को प्रभावित गांवों में स्कूल, अस्पताल, सड़क, पेयजल, रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं पर खर्च किया जाना चाहिए।