Site icon khabriram

Pushpa 2 Stampede Case: पुलिस ने किया तलब, थाने पहुंचे अल्लू अर्जुन; 2 से घंटे से चल रही पूछताछ

Sandhya Theater Stampede Case: 4 दिसंबर को Pushpa 2 के प्रीमियर के दौरान हैदराबाद के संध्या थिएटर में हुई भगदड़ के दौरान एक महिला की मौत के मामले में अल्लू अर्जुन को हैदराबाद पुलिस ने थाने में पेश होने का निर्देश दिया था। इसको लेकर मंगलवार सुबह करीब 11 बजे अल्लू अर्जुन चिक्कड़पल्ली पुलिस स्टेशन पहुंचे, जहां पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। महिला की मौत और भगदड़ मचने के मामले को लेकर अल्लू अर्जुन के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। इसको लेकर 13 दिसंबर को पुलिस ने एक्टर को उनके हैदराबाद के जुबली हिल्स स्थित घर से गिरफ्तार किया था। हालांकि तेलंगाना कोर्ट से उन्हें बाद में जमानत पर रिहाई मिल गई थी।

पुलिस इंक्वायरी के लिए अल्लू जब घर से निकले तब वह अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी और बेटी से मिलते दिखे। ANI द्वारा सामने आए वीडियो में अल्लू अर्जुन को घर से निकलते वक्त ब्लैक कलर की शर्ट पहने देखा जा सकता है और उनके साथ पत्नी बेटी मौजूद हैं।

चिक्कड़पल्ली पुलिस इंस्पेक्टर राजू नाइक ने अभिनेता को सुबह 11 बजे पेश होने के लिए कहा था। अल्लू अर्जुन ने पहले कहा है कि वह इस जांच में सहयोग करेंगे।

Exit mobile version