पं. रविशंकर शुक्ल विवि का कारनामा : बीएएलएलबी के छात्र को 70 अंकों की परीक्षा में दे दिए 74 अंक

रायपुर : पं. रविशंकर शुक्ल विवि द्वारा एक बड़ी लापरवाही परीक्षा कार्य में सामने आई है। इस बार विश्वविद्यालय ने किसी छात्र को परीक्षा में त्रुटिवश फेल नहीं किया है बल्कि उसे कुल अंकों से भी अधिक अंक प्रदान कर दिए हैं। मामला विश्वविद्यालय अध्ययनशाला के अंतर्गत लॉ डिपार्टमेंट का है।
यहां बीएएलएलबी में अध्ययनरत छात्र को 70 अंकों की परीक्षा में 74 अंक प्रदान कर दिए गए हैं। छात्र ने जब अपने परिणाम देखे तो वह स्वयं भी असमंजस में आ गया। परिणाम लेकर जब वह अधिकारियों के पास पहुंचा तब विश्वविद्यालय को अपनी गलती पता चली। इस पूरे मामले के बाद विश्वविद्यालय की मूल्यांकन प्रणाली को लेकर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं।
तकनीकी त्रुटि
पूरे मामले पर विश्वविद्यालय प्रबंधन का कहना है कि तकनीकी त्रुटि के कारण ऐसा हुआ है, जिसे अब सुधार लिया गया है। परिणाम जारी किए जाने के बाद विवि द्वारा इसे अपनी वेबसाइट पर अपलोड किया गया था। छात्रों की अंकसूची प्रिंट नहीं हुई है। ऑनलाइन जो परिणाम अपलोड किए गए हैं, उसमें ही तकनीकी त्रुटि के कारण कुल अंक से प्राप्त अंक अधिक प्रदर्शित हो गया। छात्र की शिकायत के बाद इसकी जांच कराई गई है। उत्तरपुस्तिका के मूल्यांकन में जो अंक मिले हैं, उस वास्तविक अंक के आधार पर छात्र के परिणाम तैयार किए गए हैं।