कराची: पाकिस्तान सुपर लीग में एक नया गेंदबाज आया है, जिसने अपने अजीबोगरीब एक्शन के साथ पहले ही ओवर में दो-दो विकेट लेकर हर किसी का ध्यान आकर्षित किया। राइट आर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाज उस्मान तारिक क्वेटा ग्लेडिएटर्स की ओर से खेल रहे हैं।
बीती रात कराची किंग्स के खिलाफ उन्होंने पहले टिम सिफर्ट और फिर जेम्स विंस को भी चलता किया। दोनों ही बल्लेबाज क्रीज पर पूरी तरह सेट हो चुके थे। इस मैच विनिंग ओवर ने पूरे मुकाबले को पलटकर रख दिया। उस्मान तारिक के पास ज्यादा प्रोफेशनल अनुभव नहीं है। यह उनके करियर का सिर्फ तीसरा ही मैच था।
अजीबोगरीब एक्शन से फायदा
अपने सधे कदमों के साथ आगे बढ़ने वाले उस्मान तारिक गेंद डिलिवर करने से पहले लगभग रुक से जाते हैं। यह उन्हें बतौर गेंदबाज और अप्रत्याशी बना देता है। उस्मान को पूरा समय मिल जाता है कि वह बल्लेबाज की हरकत को पहचानकर उस हिसाब से अपनी लाइन और लैंथ सेट करें और फिर गेंद फेंके।
Usman Tariq's double-strike in his first over! ⚡⚡#HBLPSL9 | #KhulKeKhel | #KKvQG pic.twitter.com/2MJ4Khoksf
— PakistanSuperLeague (@thePSLt20) February 29, 2024
अपने पहले ही ओवर की पहली गेंद पर तारिक ने टिम सेफर्ट (11 गेंद में 21 रन) को LBW आउट करके अपना पहला PSL विकेट लिया। इसके बाद ओवर की आखिरी गेंद पर जेम्स विंस (25 गेंद में 37 रन) को भी इसी तरह फंसा दिया। तारिक गेंद को दोनों तरफ से स्पिन कराने की काबिलियत भी रखते हैं। क्वेटा ग्लेडिएटर्स ने श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा के रिप्लेसमेंट के रूप में तारिक को साइन किया था।
करियर का सिर्फ तीसरा मैच
पाकिस्तान सुपर लीग में उन्होंने रविवार को मुल्तान सुल्तांस के खिलाफ क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए डेब्यू किया था। हालांकि मैच में काफी रन बने, लेकिन तारिक के चार ओवरों में सिर्फ़ 27 रन बने। कराची किंग्स के खिलाफ इस मैच में भी उन्हें क्वेटा की प्लेइंग इलेवन में जगह मिली और अपने सिलेक्शन को उन्होंने सही साबित कर दिया। तारिक ने अपना प्रोफेशनल डेब्यू 2023 के आखिर में नेशनल टी-20 कप में पेशावर के लिए किया था, जहां वह एक भी विकेट नहीं ले सके थे।