रायपुर। सीजीपीएससी परीक्षा भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई ने रविवार को तीन और अभ्यर्थियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर पूछताछ करने एक दिन की रिमांड पर लिया है। सीबीआई ने जिनको गिरफ्तार किया है, उनमें एक पीएससी के पूर्व चेयरमैन टामन सिंह सोनवानी का भतीजे साहिल सोनवानी है। उनके अलावा श्रवण गोयल के बेटे शशांक गोयल तथा महिला अभ्यर्थी भूमिका कटियार को पकड़ा गया है। भर्ती घोटाला मामले में सीबीआई अब तक सात लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।
पीएससी परीक्षा भर्ती घोटाला मामले में 19 नवंबर को टामन सिंह सोनवानी तथा बजरंग इस्पात के पूर्व डायरेक्टर श्रवण गोयल की गिरफ्तारी के बाद पिछले दो दिनों में पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। सीबीआई ने टामन के मुंह बोला बेटा नीतेश सोनवानी के बाद रविवार को उनके भतीजे को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर ललित गनवीर को को गिरफ्तार किया है। दो दिन के भीतर जिन पांच लोगों को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। उन सभी को सोमवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।