पीएससी ने पूछा : ‘कांचा मा गुद गुद, पाका मा टांठ’, ‘हपटे बन के पथरा, फोरे घर के सील’ के मायने

रायपुर। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा रविवार को बॉयलर इंस्पेक्टर अर्थात वाष्पयंत्र निरीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया। मजेदार बात यह रही कि पीएससी द्वारा इस भर्ती परीक्षा के लिए सिर्फ रायपुर में परीक्षा केंद्र बनाए गए। राजधानी में भी मात्र दो ही स्कूलों में यह भर्ती परीक्षा हुई। इसके पीछे कारण कम संख्या में आवेदन प्राप्त होना है। अधिक आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में पीएससी द्वारा सामान्यतः सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र बनाए जाते हैं। वाष्पयंत्र निरीक्षक भर्ती परीक्षा के लिए पीएससी ने 2024 में 21 अक्टूबर से आवेदन प्रारंभ किए थे। इसके लिए पीएससी को सिर्फ 767 आवेदन ही मिले। कम संख्या में आवेदन प्राप्त होने के अतिरिक्त परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों की संख्या भी अत्यंत कम रही। मात्र 26.08% अर्थात 200 छात्र ही परीक्षा दिलाने पहुंचे थे।
रविवार सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एक पाली में यह परीक्षा हुई। व्यापम की तुलना में पीएससी की परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या अपेक्षाकृत अधिक होती है। विशेषज्ञों के अनुसार, केवल राजधानी में ही सेंटर रखे जाने के कारण दूसरे जिलों के परीक्षार्थियों ने इसमें शामिल होने में दिलचस्पी नहीं दिलाई। सभी जिला मुख्यालयों में परीक्षा केंद्र होने की स्थिति में उपस्थिति संख्या अपेक्षाकृत अधिक होती। सामान्य ज्ञान के अंतर्गत पूछे सवाल अत्यंत रोचक रहे। जबकि अन्य सवाल अपेक्षाकृत कठिन रहे।
अब एक पद के पीछे 100 उम्मीदवार
दो पदों के लिए 767 आवेदन प्राप्त होने की स्थिति में एक पद के पीछे 233 दावेदार थे। अब 200 अभ्यर्थियों के ही पहुंचने के कारण एक पद के लिए 100 दावेदार ही रह गए हैं। रायपुर में संजय नगर और शांति नगर स्थित शासकीय विद्यालय में केंद्र बनाए गए थे। कई कक्ष ऐसे भी रहे, जहां गिनती के ही कैंडिडेट्स बैठे थे। परीक्षार्थियों के लिए लगाई गई कुर्सियां खाली ही रह गई। छात्रों के अनुपात में पर्यवेक्षक अधिक हो गए।
इस तरह के सवाल
कनिंघम के अनुसार भोरमदेव मंदिर किस देवता को समर्पित है?
सुग्गी किसे कहते हैं?
1857 की क्रांति के दौरान सोनाखान किस जिले में था?
बीसू क्या है?
मदकू द्वीप को इतिहास एवं पुरातत्व के प्रकाश में लाने का श्रेय किसे जाता है?
रतनपुर कल्चुरियों की राजधानी कब बनी?
अकादसी अउ अनचिन्हार किताब के लेखक कौन हैं?
पाली के शिव मंदिर का निर्माण किसने करवाया?
1905 में छग का कौन सा जिला पृथक होकर दूसरे प्रांत में चला गया?
धनकुल वाद्य किस श्रेणी में आता है?
‘कांचा म गुद गुद, पांका मा टांठ’ का क्या अर्थ है?
‘हपटे बन के पथरा, फोरे घर के सील’ का अर्थ ?
परब नृत्य किस जनजाति द्वारा किया जाता है?
गोविंद राम झारा का संबंध किस शिल्पकला से है?
विभिन्न विभागों में वित्तीय वर्ष 2024-25 की तुलना में 2025-26 के बजट में वृद्धि का प्रतिशत ?
देश के खनिज उत्पादन में छत्तीसगढ़ का हिस्सा?