लैंगिक रंगभेद को लेकर जर्मनी में 10 दिन से प्रदर्शन, मलाला यूसुफजई के पिता ने महिला विरोधी नीतियों की निंदा की

काबुल : नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई के पिता ने  अफगानिस्तान में महिला विरोधी नीतियों और “लैंगिक रंगभेद” की कड़ी निंदा की है। मलाला के पिता जियाउद्दीन यूसुफजई, जो लड़कियों की शिक्षा के लिए अंतर्राष्ट्रीय वकील हैं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करके कोलोन, जर्मनी में महिला अधिकार कार्यकर्ताओं द्वारा अभियान के लिए समर्थन की घोषणा की है।

उन्होंने कहा, हम दुनिया से अफगानिस्तान को एक ऐसी जगह के रूप में मान्यता देने की मांग करते हैं जहां लैंगिक रंगभेद प्रचलित है। यूसुफजई ने एक्स पर शेयर की गई पोस्ट में अपनी पत्नी के साथ एक फोटो डाली है, जिसमें वे “लिंग रंगभेद खत्म करें” और “अफगान लड़कियों को शिक्षित करें” जैसे हैशटैग के साथ एक तख्ती पकड़े हुए हैं।

10 दिन से कोलोन में भूख हड़ताल जारी

बता दें कि यह अभियान कई महीनों से चल रहा है और इसका मकसद इस मुद्दे पर दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचना है। खामा प्रेस के मुताबिक, लगभग दस दिन पहले, कुछ कार्यकर्ताओं ने जर्मनी के कोलोन में भूख हड़ताल शुरू की थी। हालांकि, भूख हड़ताल में भाग लेने वाली तमन्ना जारयाब पारयानी को हड़ताल के नौवें दिन तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया।

प्रदर्शनकारियों ने अफगान महिलाओं के संघर्ष का दर्शाया

तमन्ना जारयाब इस हड़ताल के चौथे दिन अपनी निराशा जाहिर करते हुए अफगान महिलाओं के संघर्ष और पीड़ा के बावजूद उनके अधिकारों और स्वतंत्रता का समर्थन करने में विश्व समुदाय द्वारा नजरअंदाज किए जाने पर जोर दिया। इसके अलावा, तमन्ना की भूख हड़ताल ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोगों का ध्यान आकर्षित किया है। अफगानिस्तान की एक जेंडर कार्यकर्ता ने जर्मनी में कार्यकर्ताओं के समर्थन में स्वीडन में भूख हड़ताल शुरू कर दी है।

भूख हड़ताल तेज करने के संकेत

खामा प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, इसके अलावा, पाकिस्तान में अफगान महिला शरणार्थियों ने भी हड़ताल करने वालों के प्रति समर्थन दिखाया है और चेतावनी दी है कि अगर वैश्विक समुदाय उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देता है, तो दुनिया भर में ज्यादा से ज्यादा लोग भूख हड़ताल में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button