heml

स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार, तीन आरोपी गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी रायपुर के थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र अंतर्गत प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक मकान में अनैतिक देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने इस मामले में दो पुरुष और एक महिला को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चार मोबाइल फोन भी जब्त किए गए हैं, जिनमें इस गोरखधंधे से जुड़ी व्हाट्सएप चैट और पैसों के लेन-देन से संबंधित जानकारी मिली है।

मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि प्रोफेसर कॉलोनी स्थित एक मकान में देह व्यापार किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक पाईंटर को पैसे देकर उक्त मकान में भेजा। पाईंटर द्वारा सौदा तय होते ही इशारा मिलने पर पुलिस टीम ने दबिश दी।

मौके से एक महिला समेत तीन लोगों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपी आकाश साहू (39), निवासी सड्डू थाना विधानसभा, अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर ग्राहकों से सौदेबाजी करता था और महिलाओं से जबरन देह व्यापार करवाता था। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आकाश का संबंध खम्हारडीह निवासी कृषाणु दास (42) से है, जो रायपुर के समता कॉलोनी, कटोरा तालाब और खम्हारडीह में तीन स्पा सेंटर संचालित करता है।ये स्पा सेंटर देह व्यापार की आड़ में चलाए जा रहे थे। कृषाणु दास को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने उनके मोबाइल फोन से अनैतिक गतिविधियों से संबंधित चैट और वित्तीय लेन-देन के साक्ष्य बरामद किए हैं। प्रकरण में दर्ज एफआईआर नंबर 283/25 के तहत आरोपियों पर अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 4, 5 और 7 के तहत मामला पंजीबद्ध कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button