Site icon khabriram

55 करोड़ की जायदाद, नौ मामलों में अपराधी; कांग्रेस MP थरूर ने नामांकन पत्र में दिया संपत्ति का ब्योरा

shashi tharur

तिरुवनंतपुरम : तिरुवनंतपुरम लोकसभा सीट से लगातार चौथी बार जीत हासिल करने की उम्मीद कर रहे कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने अपने नामांकन पत्र में 55 करोड़ से अधिक की संपत्ति घोषित की है। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2022-2023 के लिए कुल 4.32 करोड़ रुपये की आय घोषित की है।

थरूर के पास 49 करोड़ की चल संपत्ति

नामांकन पत्र के साथ दाखिल हलफनामे में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने अपनी संपत्ति और देनदारियों का विवरण दिया। उन्होंने बताया कि उनके पास 49 करोड़ की चल संपत्ति है, जिसमें 19 बैंक खातों में अलग-अलग जमा राशि, निवेश, बॉन्ड, डिबेंचर और म्यूचुअल फंड शामिल है। हलफनाफे में उनकी चल संपत्ति में 32 लाख कीमत की 534 ग्राम सोना और 36,000 नकद का भी जिक्र है।

थरूर के पास 6.75 करोड़ की अचल संपत्ति भी है, जिसमें विरासत में मिला एक-चौथाई हिस्सा (जिसकी कीमत आज के जमाने में 1.56 लाख है), तिरुवनंतपुरम में खुद की खरीदी हुई 10.47 एकड़ जमीन (जिसकी कीमत अब 6.20 करोड़ है) और राज्य की राजधानी में उनका आवास (जिसकी कीमत 52 लाख है) शामिल है। कांग्रेस सांसद के पास दो कार मारुति सियाज और मारुति एक्सएल 6 भी है।

कांग्रेस सांसद नौ मामलों में अपराधी

शशि थरूर ने अमेरिका के फ्लेचर स्कूल ऑफ लॉ एंड डिप्लोमेसी से कानून और कूटनीति की पढ़ाई पूरी की थी। इसके अलावा उन्होंने अमेरिका के यूनिवर्सिटी ऑफ पगेट से अंतरराष्ट्रीय मामलों में डॉक्टर की उपाधि हासिल की। कांग्रेस सांसद को देशभर में नौ मामलों में अपराधी के रूप में नामित किया गया है। उनके खिलाफ ज्यादातर एफआईआर विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देने के लिए और केरल में एक एफआईआर गैरकानूनी सभा और दंगा फैलाने के लिए दर्ज है।बता दें कि 2014 में थरूर ने अपनी कुल संपत्ति 23 करोड़ और 2019 में उन्होंने 35 करोड़ बताई थी। देशभर में लोकसभा चुनाव सात चरणों में 19 अप्रैल से एक जून तक मतदान होगा। नतीजे चार जून को जारी होगे।

Exit mobile version