Site icon khabriram

जनपद पंचायत की संपत्ति जब्त : कुर्क कर पीड़ित परिवार को दी जाएगी सहायता राशि, काम के दौरान हुई थी मजदूर की मौत

बलौदा बाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जनपद पंचायत पर बड़ी कार्रवाई की गई है। हाईकोर्ट के आदेश के पर जनपद पंचायत की संपत्ति को जब्त कर लिया गया है। जनपद पंचायत के ग्राम देवरी के मजदूर की काम के दौरान मनरेगा मौत हो गई थी। जिसके बाद हाईकोर्ट ने मृतक मजदूर के परिवार को सहायता राशि देने का आदेश दिया था। वहीं अब आदेश पालन नहीं करने पर कार्यालय के कुर्सी टेबल सहित अन्य सामानों को जब्त कर लिया गया है।

दरअसल, जनपद पंचायत के ग्राम देवरी के ग्रामीण की मनरेगा काम के दौरान मौत हो गई थी। जिसके बाद मृतक की पत्नी ने न्यायलय से न्याय की गुहार लगाई थी। जिस फैसला सुनाते हुए कोर्ट पीड़ित परिवार को 11 लाख रुपए मुआवजा देने का आदेश दिया था। वहीं जनपद पंचायत के जिम्मेदार लोगों ने आदेश को नजरअंदाज कर दिया। वहीं अब कोर्ट ने आदेश का पालन नहीं करने पर कार्यालय की संपत्ति को जब्त करने का आदेश दिया है।

Exit mobile version