हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स की संपत्ति होगी कुर्क! कोर्ट ने कलेक्टर को कार्रवाई का दिया आदेश

रायपुर : सूदखोरी, वसूली, ब्लैकमेलिंग मामले में फरार हिस्ट्रीशीटर वीरेंद्र तोमर और रोहित तोमर की संपत्ति कुर्क हो सकती है. इसे लेकर कोर्ट ने कलेक्टर को कुर्की कार्रवाई करने का आदेश दिया है. पुलिस का प्रतिवाद कलेक्टर के पास भेज दिया गया है, क्योंकि दोनों भाइयों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी है.
हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स की संपत्ति होगी कुर्क
तोमर ब्रदर्स को 18 अगस्त तक कोर्ट के सामने पेश होने का आदेश दिया है. अगर दोनों आरोपी सोमवार तक कोर्ट में पेश नहीं होते हैं, तो उनकी संपत्तियों को कुर्क कर लिया जाएगा.
2 महीने से फरार हैं तोमर ब्रदर्स
बता दें कि हिस्ट्रीशीटर तोमर ब्रदर्स पिछले 2 महीने से फरार हैं. रायपुर कोर्ट ने पुलिस की याचिका स्वीकार कर कलेक्टर को उनकी 4 संपत्तियों की कुर्की का प्रतिवेदन भेज दिया है. इससे पहले नगर निगम में रोहित तोमर के अवैध ऑफिस पर बुलडोजर चलाकर कार्रवाई की थी.
अंडा बेचने वाले ने बनाया काला साम्राज्य
बता दें कि पुलिस ने तोमर परिवार से सभी कैश, गोल्ड सहित अन्य सभी सामानों का हिसाब मांगा है. साथ ही बिल दिखाने के लिए भी कहा है. तोमर ब्रदर्स कुछ सालों पहले तक एक छोटा सा ठेला लगाकर अंडा बेचा करते थे. वह ऑटो में सफर करते थे. साथ ही एक किराए के घर पर रहते थे, लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है.
दोनों भाई आज के समय के करोड़ों के मालिक है. उनके पास रहने के लिए एक 5 हजार वर्गफीट में बना एक आलीशान बंगला है. घूमने के लिए बीएमडब्ल्यू, फॉर्च्यूनर और थार जैसी कई गाड़ियां हैं.