heml

1.67 लाख रुपये की इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल टॉर्क क्रैटॉस-आर पर इस महीने 32 हजार रुपये से ज्यादा का लाभ

मुंबई : टॉर्क मोटर्स ने साल के आखिरी दिनों में अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल क्रैटॉस-आर पर बंपर ईयर एंड ऑफर्स की घोषणा की है, जिसमें ग्राहकों को कैश डिस्काउंट समेत अन्य फायदों के रूप में 32,500 रुपये की बचत हो सकती है। स्टाइलिश लुक और अच्छे फीचर्स के साथ ही बंपर रेंज और स्पीड वाली इस इलेक्ट्रिक बाइक के शोरूम देश के काफी सारे शहरों में खुल चुके हैं और पुणे बेस्ड यह कंपनी धीरे-धीरे अपने प्रोडक्ट को देशभर में प्रचारित-प्रसारित कर रही है। चलिए, आपको विस्तार से टॉर्क क्रैटॉस के ईयर एंड ऑफर्स के बारे में बताते हैं।

क्या कुछ फायदे

आप अगर 31 दिसंबर तक टॉर्क क्रैटॉस-आर इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल खरीदते हैं तो आपको ईयर एंड ऑफर्स के तहत 22,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल जाएगा। इसके साथ ही कंपनी एक्सक्लूसिव सर्विस बंडल के तौर पर 10,500 रुपये फ्री ऑफ कॉस्ट मिलेंगे, जिनमें एक्सटेंडेड वॉरंटी, डेटा चार्जेज, पीरियॉडिक सर्विस चार्ज और चार्जपैक शामिल हैं। पहली बार ऐसा हुआ है, जब कंपनी ग्राहकों को इतने सारे फायदे एक साथ दे रही है। टॉर्क क्रैटॉस-आर की मौजूदा एक्स शोरूम (पुणे) प्राइस 1.67 लाख रुपये से लेकर 1.87 लाख रुपये तक है और इनमें सब्सिडी शामिल हैं।

रेंज और स्पीड धांसू

आपको बता दें कि टॉर्क क्रैटॉस-आर में 4kW का एक्सियल फ्लक्स मोटर लगा है, जो कि 9 किलोवॉट पावर और 38 न्यूटन मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 4kWh की लीथियम आयन बैटरी लगी है, जो कि एक बार चार्ज करने पर 180 किलोमीटर तक की रेंज देती है। टॉप स्पीड की बात करें को इसकी टॉप स्पीड 100 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल को महज 3.5 सेकेंड्स में 0-40 kmph की स्पीड से चला सकते हैं।

अच्छी खूबियां

टॉर्क क्रैटॉस-आर को फास्ट चार्जर की मदद से महज एक घंटे में 80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। इस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकल में टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और मोनोशॉक रियर सस्पेंशन मिलता है। इसके फ्रंट और रियर सीबीएस से लैस डिस्क ब्रेक्स मिलते हैं। 140 किलोग्राम वजनी इस मोटरसाइकल में 17 इंच के अलॉय व्हील लगे हैं। खूबियों की बात करें तो इसमें पूरी तरह डिजिटल कंसोल, ब्लूटूथ कंपैटिबिलिटी, नैविगेशन, राइडिंग मोड्स, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, क्रैश अलर्ट और ओटीए अपडेट्स के साथ ही गाइड टू होम लाइट्स भी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button