Site icon khabriram

ऑस्ट्रेलिया में हो रहे हैं फलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन, पुलिस ने कहा- ये गैरकानूनी है

सिडनी। इजरायल और हमास के बीच चल रहे इस युद्ध में दुनिया दो भागों में बंटी हुई दिख रही है। अलग-अलग देशों में इजरायल और हमास के समर्थक देखे जा रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भी बीते दिनों कुछ फिलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन करते हुए देखे गए थे। इस प्रदर्शन को लेकर कहा गया कि यहूदी विरोधी भावना से यह प्रदर्शन किया गया था। जिसको लेकर ऑस्ट्रेलियाई पुलिस ने बुधवार को कहा कि सिडनी में फ़िलिस्तीन समर्थक विरोध प्रदर्शन “अनधिकृत” है।

पुलिस को उम्मीद है कि आने वाले दिनों में और अधिक विरोध प्रदर्शन होंगे क्योंकि इजरायल ने फलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास के हमले के प्रति अपनी प्रतिक्रिया को जमीनी हमले के साथ बढ़ाने की कसम खाई है। ऑस्ट्रेलियाई अधिकारियों ने कहा कि नई टास्क फोर्स पुलिस की कार्रवाइयों के में मदद करेगी।

न्यू साउथ वेल्स के पुलिस के कार्यवाहक आयुक्त डेविड हडसन ने जानकारी देते हुए संवाददाताओं से कहा, “यह ऑपरेशन सामुदायिक भावना, संभावित विरोध गतिविधि और भविष्य में होने वाले संभावित प्रदर्शनों के संबंध में हमारे पास उपलब्ध सभी खुफिया जानकारी हासिल करना है।”

Exit mobile version