heml

Prithvi Shaw Attack : खिलाड़ी ने सेल्फी लेने से किया इनकार तो, लोगो ने कर दिया हमला

Prithvi Shaw : टीम इंडिया के क्रिकेटर पृथ्वी शॉ की कार पर मुंबई में हमला हुआ। दोस्त की कार में बैठे थे क्रिकेटर पृथ्वी शॉ, तभी वहां कुछ लोगों ने उनसे बार-बार सेल्फी क्लिक करने को कहा। लेकिन जब उसने मना किया तो वे लोग भड़क गए और कार पर हमला कर दिया। इस हमले में आठ लोगों को आरोपित किया गया। मुंबई पुलिस ने कहा कि पृथ्वी शॉ पर हमले के मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। जब पृथ्वी शॉ ने दूसरी बार सेल्फी लेने से मना किया तो उन लोगो ने हमला किया। मामले की जांच की जा रही है। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

पृथ्वी शॉ हमले मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। FIR कॉपी के अनुसार, आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 143, 148, 149, 384, 427, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पृथ्वी शॉ पर बुधवार शाम करीब 4 बजे हमला किया गया था।खुलासा करेंगे कि क्रिकेटर पृथ्वी शॉ पर हमले के मामले में पुलिस ने 2 नामजद और 6 अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। इन्हें पकड़ने के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं।

गौरतलब है कि पृथ्वी शॉ भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई बार ओपनिंग की है और अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button