CG : डबल मर्डर की सजा काट रहा कैदी अस्पताल से फरार, युवक ने बाइक से दौड़ाकर पकड़ा

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जेल प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही की खबर सामने आ रही है। यहां रायपुर जेल का कैदी फरार हो गया। हालांकि कैदी अभी कुछ दूर पहुंचा था कि एक स्थानीय युवक ने तत्परता दिखाई और उसे बाइक से दौड़ाकर पकड़ लिया। इसके बाद युवक ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कैदी को अपने कब्जे में ले लिया और जेल प्रशासन को इसकी सूचना दी। अस्पताल से फरार होने वाला कैदी महेश वर्मा डबल मर्डर का आरोपित है। ये कैदी इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती था।