Site icon khabriram

BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-शी जिनपिंग की होगी द्विपक्षीय वार्ता, गलवान झड़प के 5 साल बाद पहली बार मिलेंगे दोनों नेता

 BRICS Summit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच रूस के कजान में चल रहे BRICS सम्मेलन के दौरान अहम द्विपक्षीय वार्ता होने जा रही है। यह वार्ता 2020 के गालवान संघर्ष के बाद दोनों नेताओं की पहली औपचारिक बैठक होगी। दोनों देशों के बीच सीमा विवाद (India-China Border Dispute) के बाद यह बैठक विशेष महत्व रखती है। इस बैठक से उम्मीद की जा रही है कि भारत-चीन संबंधों में तनाव को कम करने और भविष्य में शांति बहाल करने के प्रयास होंगे।

गलवान संघर्ष के बाद पहली औपचारिक वार्ता  :

2020 में गालवान घाटी में हुए संघर्ष के बाद से भारत और चीन के संबंध काफी तनावपूर्ण हो गए थे। इस संघर्ष के बाद दोनों देशों के बीच कई बातचीत की कोशिशें हुईं, लेकिन पूर्ण रूप से स्थिति सामान्य नहीं हो पाई थी। (Galwan clash) अब BRICS सम्मेलन के दौरान हो रही इस वार्ता से उम्मीद है कि दोनों देश सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए ठोस कदम उठाएंगे।

Exit mobile version