प्रधानमंत्री मोदी ने पठान फिल्म को लेकर कही यह बात, श्रीनगर में चल रहे थिएटर्स हाउसफुल
नई दिल्ली : शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और सब इसका लोहा मान चुके हैं। तेरह दिनों में यह फिल्म दुनियाभर में 865 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर गई है। तेरह दिन बाद भी इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर रफ्तार थमी नहीं है। हर कोई इसकी तारीफ कर रहा है और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ ऐसा कह दिया है, जिसे लोग ‘पठान’ से जोड़कर देख रहे हैं। पीएम मोदी ने संसद में अपने भाषण के दौरान श्रीनगर में हाउसफुल चल रहे थिएटर्स की बात कही।
मालूम हो कि पठान के कारण श्रीनगर में 32 सालों बाद थिएटर्स में रौनक लौटी। वहां हाउसफुल के बोर्ड टंग गए। ऐसा नजरा दशकों से देखने को नहीं मिला था। देश-दुनिया के साथ-साथ घाटी में भी सिद्धार्थ आनंद की ‘पठान’ को खूब प्यार मिल रहा है। ‘पठान’ भारतीय सिनेमा के इतिहास में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। इसी की चर्चा के बीच नरेन्द्र मोदी का एक वीडियो क्लिप ट्विटर पर वायरल हो रहा है।
दशकों बाद श्रीनगर में शोज हाउसफुल : पीएम मोदी
वीडियो में मोदी कह रहे हैं, ‘श्रीनगर में दशकों बाद थिएटर्स हाउसफुल चल रहे हैं।’ इस वीडियो को देख फैन्स झूम उठे हैं। एक फैन ने वीडियो पर कमेंट किया, ‘अब तो दुनिया मानती है। सच में यह पल भारत के लिए बहुत ही गर्व का है। शाहरुख खान और ‘पठान’ को हर किसी से इतना प्यार मिल रहा है। हमारे पीएम मोदी जी भी यह बात जानते हैं।’ एक और फैन ने लिखा है, ‘मोदी जी को भी पता है कि पठान क्या तहलका मचा रहा है।’
‘नेताओं के फिल्मों पर बयान देने से बचना चाहिए’
वहीं कुछ दिन पहले ही पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा था कि नेताओं को फिल्मों पर बेवजह बयान देने से बचना चाहिए। लेकिन अपने इस बयान में मोदी ने किसी नेता या फिल्म का नाम नहीं लिया था। चूंकि विवाद ‘पठान’ पर चल रहा था और बीजेपी के कुछ नेताओं ने इसके गाने ‘बेशरम रंग’ का विरोध जताया था, इसलिए मोदी के बयान को इस फिल्म से जोड़कर देखा गया।