Site icon khabriram

CG : प्रधानमंत्री, गृहमंत्री ने दी सीएम साय को जन्मदिन की बधाई.. लिखा ‘जनाकांक्षाओं को पूरा करने कर रहे आप उत्कृष्ट कार्य’

cm-janmdin

रायपुर: आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जन्मदिन हैं। सीएम नियुक्त वह अपना पहला जन्मदिन अपने गृहग्राम बगिया में मनाएंगे। वे यहाँ सपरिवार न्यौता कार्यक्रम में शामिल होंगे। प्रदेश भर में उनके समर्थकों के द्वारा भी जिलों में अलग-अलग आयोजन किये जा रहे हैं तो वही सीएम विष्णुदेव साय को लगातार बधाइयां भी मिल रही हैं।

पीएम ने दी बधाई

इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने उन्हें बधाई और शुभकामनायें दी हैं। पीएम मोदी ने सीएम साय को ओजस्वी बताते हुए लिखा हैं कि “छत्तीसगढ़ की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने में उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं। गरीबों और वंचित समुदायों के प्रति उनकी चिंता भी उल्लेखनीय है। मैं उनके लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रार्थना करता हूं।”

इसी तरह केंद्रीय मंत्री ने सीएम को बधाई देते हुए लिखा “छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी को जन्मदिन की शुभकामनाएँ। मुझे विश्वास है कि आपके नेतृत्व में भाजपा की डबल इंजन सरकार छत्तीसगढ़ में गरीब कल्याण व सुशासन के नए कीर्तिमान बनाएगी। प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु की कामना करता हूँ।”

डॉ मोहन यादव ने अपने बधाई सन्देश में लिखा “छत्तीसगढ़ के मा. मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साई जी आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं। बाबा महाकाल से प्रार्थना है कि आप दीर्घायु हों और सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें।”

Exit mobile version