नई दिल्ली : मारुति सुजुकी और महिंद्रा एंड महिंद्रा समेत कई कार कंपनियों के बाद अब देश की दूसरी सबसे बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी हुंडई ने जनवरी 2024 से अपने पैसेंजर वाहनों की कीमत में बढ़ोतरी की घोषणा की है। हुंडई मोटर इंडिया ने प्रेस रिलीज के जरिये बताया कि इनपुट कॉस्ट बढ़ने के साथ ही कमोडिटी की कीमतों में बढ़ोतरी और प्रतिकूल विनिमय दर जैसी वजहों से अब हुंडई अपनी कारों के दाम बढ़ाने के लिए मजबूर है। हुंडई की यह घोषणा वैसे लोगों के लिए निश्चित रूप से अच्छी नहीं है, जो नए साल में कई गाड़ी खरीदने के इच्छुक हैं।
एक जनवरी से नई कीमतें प्रभावी
नया साल शुरू होते ही कार कंपनियां अपनी गाड़ियों के दाम में बढ़ोतरी करती है और पिछले कुछ वर्षों के चलन से तो यह साबित हुआ ही है। ऐसे में जनवरी 2024 से हुंडई की सभी कारों के दाम रिवाइज्ड किए जाएंगे और मुमकिन है कि इनमें कम से कम एक-दो फीसदी या इससे ज्यादा की भी बढ़ोतरी हो सकती है।
कंपनी के बड़े अधिकारी ने क्या कहा?
हुंडई मोटर इंडिया के सीओओ तरुण गर्ग ने बताया है कि हम हमेशा इस कोशिश में रहते हैं कि कारों के पार्ट्स में बढ़ोतरी का असर ग्राहकों पर न पड़े, लेकिन जिस तरह से इनपुट कॉस्ट बढ़ रहे हैं, ऐसे में हम कारों की कीमतों में मामूली रूप से बढ़ोतरी करने जा रहे हैं और आगामी 1 जनवरी 2024 से नई प्राइस लागू की जाएगी। हुंडई इस कोशिश में लगी है कि भविष्य में कारों की कीमतों में बढ़ोतरी की गुंजाइश कम से कम की जा सके।
चक्रवात प्रभावितों के लिए राहत राशि
आपको बता दें कि तमिलनाडु में मिचौंग साइक्लोन आने की स्थिति में हुंडई मोटर इंडिया फाउंडेशन ने 3 करोड़ रुपये की राहत राशि देने की घोषणा की है। इसी के साथ कंपनी ने इमरजेंसी रोड असिस्टेंस टीम को चक्रवात प्रभावित इलाकों में तैनात किया है, ताकि ग्राहकों की हरसंभव मदद की जा सके।
हुंडई की कारें
हुंडई मोटर इंडिया की पॉपुलर कारों की बात करें तो हैचबैक सेगमेंट में ग्रैंड आई10 नियॉस, आई 20 और आई20 एन-लाइन है। वहीं, सेडान सेगमेंट में ऑरा और वरना जैसी गाड़ियां हैं। हुंडई ने एसयूवी सेगमेंट में काफी गाड़ियां पेश की हैं, जिनमें एक्सटर, वेन्यू और क्रेटा के साथ ही अल्कजार और टुसों भी हैं। हुंडई की कोना ईवी और आयोनिक 5 जैसी इलेक्ट्रिक एसयूवी भी है।