Site icon khabriram

नारायणपुर में सड़क पर लगाया प्रेशर बम, दंतेवाड़ा में चार महिला सहित 19 नक्सलियों ने किया सरेंडर

नारायणपुर : जिले में नक्सलियों ने प्रेशर बम लगाकर जवानों को निशाना बनाने का प्रयास किया। हालांकि सही समय पर पता चलने पर बीडीएस टीम ने बम को निष्क्रीय कर दिया। नक्सलियों ने सड़क को भी क्षतिग्रस्त किया है। वहीं दूसरी ओर दंतेवाड़ा में चार महिलाओं सहित 19 नक्सलियों ने सरेंडर किया है। नक्सलियों का सरेंडर पुलिस के सिविक एक्शन प्लान के तहत किया गया है। उनको राज्य सरकार की ओर से सहायता भी दी जा रही है।

नारायणपुर पुलिस को सूचना मिली कि, कुकड़ाझोर क्षेत्र के ग्राम कोड़कानार-ताड़ोनार के बीच नक्सलियों ने मुख्यमार्ग बाधित कर दिया है। साथ ही वहां पर आईईडी विस्फोटक लगाया गया है। इस पर निरीक्षक प्रह्लाद साहू के नेतृत्व में जिला पुलिस बल, डीआरजी, सीएएफ और बम डिस्पोजल स्क्वाड (बीडीएस) की टीम मौके पर पहुंची। डीमाईनिंग के दौरान बांसलाटा मुख्यमार्ग पर जवानों को पांच किलो का विस्फोटक बरामद हुआ है। जवानों ने उसे बरामद कर निष्क्रीय कर दिया है।

वहीं दंतेवाड़ा में चार महिलाओं सहित 19 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा में शामिल हुए हैं। ग्राम सिलगेर में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत सिविक एक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें करीब 400 ग्रामीणों ने हिस्सा लिया। इस दौरान नक्सलियों ने भी सरेंडर किया। उन्हें प्रोत्साहन स्वरूप 10-10 हजार रुपये प्रदान किए गए। कार्यक्रम में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बासागुड़ा व सीआरपीएफ 229 बटालियन ने ग्रामीणों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। हितग्राहियों को राशन कार्ड भी बनाए गए।

Exit mobile version