Site icon khabriram

रायपुर: गणतंत्र दिवस को लेकर शुरू हुई तैयारिया…

रायपुर I राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम सुबह 9 बजे से पुलिस परेड में होगा। अंतिम रीप्ले 24 जनवरी को सुबह 8:30 बजे से

कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने विभाग के अधिकारियों से गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की सभी तैयारियों को लेकर आपस में समन्वय स्थापित कर कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने को कहा.

उन्होंने कहा कि राजधानी रायपुर में गणतंत्र दिवस का मुख्य कार्यक्रम 26 जनवरी को सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउंड रायपुर में होगा. कलेक्टर ने बताया कि अंतिम रीप्ले 24 जनवरी को सुबह साढ़े आठ बजे से पुलिस परेड में होगी. उन्होंने सभी आरक्षकों को समय पर उपस्थित होने का आदेश दिया।

उन्होंने कहा कि –

कलेक्टर ने पुलिस आरक्षकों को मुख्य कार्यक्रम स्थल पर

यातायात एवं पार्किंग सुनिश्चित करने का आदेश दिया,

रायपुर नगर निगम के आयुक्त ने पुलिस परेड में पेयजल की साफ-सफाई एवं उपचार के लिये,

वन अधिकारी को पुलिस परेड में बेरिकेड्स लगाने का आदेश दिया.

उन्होंने बताया कि कुलसचिव ने गुब्बारे की व्यवस्था, कार्यक्रम के दौरान बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए छत्तीसगढ़ विद्युत मंडल के अधिकारियों, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी के लिए गमले की व्यवस्था और मुख्य चिकित्सा अधिकारी के लिए मेडिकल स्टाफ और दवा के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था विभिन्न विभागों के अधिकारियों को सौंपी. वह कर्तव्यनिष्ठा से अपनी जिम्मेदारी निभाएं।

Exit mobile version