Site icon khabriram

घरों में लगाए जा रहे डिजिटल स्मार्ट मीटर : मोबाइल के माध्यम से प्री पैड रिचार्ज होंगे विद्युत मीटर

नवापारा। छत्तीसगढ़ के नवापारा में स्मार्ट मीटर इंस्टॉल करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। निजी कंपनी की टीम वार्ड क्रमांक 20 के प्रत्येक घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के काम में जुटी हुई है। स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ता अपनी जरुरत के अनुरूप रिचार्ज कर सकेंगे। लेकिन सोशल मीडिया में कुछ वायरल ख़बरों के आधार पर कुछ लोगों में भय है कि, डिजिटल स्मार्ट मीटर से अधिक बिल की शिकायत आ रही है। किंतु स्मार्ट मीटर लगने के बाद ही सच्चाई सामने आ पाएगी।

दरअसल राज्य शासन की महती योजना के तहत पुराने मीटर की जगह पर नया डिजिटल स्मार्ट मीटर लगाया जा रहा है। लोगों के बीच भी स्मार्ट डिजिटल मीटर कौतूहल का विषय है। नए मीटर को लगाने के बाद लोगों में रिचार्ज करने की उत्सुकता है। गौरतलब है कि, स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ता अपनी जरुरत के अनुरूप रिचार्ज कर सकेंगे साथ ही खपत और बैलेंस को वास्तविक स्थिति की जानकारी भी रहेगी। विद्युत विभाग को भी बकाया वसूली और विद्युत कनेक्शन काटने के झंझट से मुक्ति मिलेगी।

Exit mobile version