Prayagraj Mahakumbh Fire : महाकुंभ में आग के तांडव के बाद दिख रही राख ही राख…
Prayagraj Mahakumbh Fire : महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार शाम करीब 5 बजे एक बड़ा हादसा टल गया। सेक्टर-19 के गीता प्रेस कैंप में सिलेंडर फटने से आग लग गई, जो तेजी से फैलते हुए 50 टेंटों को अपनी चपेट में ले गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब एक घंटे में आग पर काबू पा लिया गया। राहत की बात यह है कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।
प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री ने लिया घटनाक्रम का संज्ञान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की। मुख्यमंत्री ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
कैसे लगी आग?
उत्तर प्रदेश के मंत्री एके शर्मा के मुताबिक, कैंप में खाना बनाते समय सिलेंडर फट गया, जिससे आग फैल गई। घटना में 3 सिलेंडर फटने की बात सामने आई है। हालांकि, मां गंगा की कृपा से कैंप में मौजूद करीब 100 लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं।
अधिकारियों का बयान
एडीजी भानु भास्कर ने बताया, “आग पर काबू पा लिया गया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। सिलेंडर ब्लास्ट आग का कारण हो सकता है, लेकिन विस्तृत जांच की जा रही है।” वहीं, DIG वैभव कृष्ण ने बताया कि आग गीता प्रेस के टेंट में लगी थी और किसी को घबराने की आवश्यकता नहीं है।
हवा के कारण आग सेक्टर-20 तक पहुंची
आग लगने के बाद तेज हवा के कारण यह सेक्टर-20 तक फैल गई, जिससे गीता प्रेस के शिविर को भी नुकसान पहुंचा। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमों ने तत्परता से काम करते हुए स्थिति को नियंत्रित किया।
मुख्यमंत्री ने दिया हर संभव मदद का आश्वासन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रभावित क्षेत्र का निरीक्षण किया और बचाव कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रशासन स्थिति पर पूरी तरह नजर रखे हुए है और हरसंभव मदद दी जाएगी।
जांच जारी
आग लगने का मुख्य कारण सिलेंडर ब्लास्ट बताया जा रहा है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए विस्तृत जांच की जा रही है। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा प्रबंधों को और मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।