heml

‘सालार’ के फेर में फंस गए हैं प्रशांत नील, केजीएफ़ 3 और जूनियर एनटीआर की फिल्म को लेकर आई बुरी खबर

मुंबई : ‘केजीएफ’ फ्रेंचाइजी बनाने वाले प्रशांत नील इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘सालार’ को लेकर बिजी हैं। सब तामझाम के बाद ‘सालार’ आखिरकार 22 दिसंबर 2023 को क्रिसमस के मौके पर रिलीज हो रही है। ये तारीख वही है, जब शाहरुख खान की ‘डंकी’ भी रिलीज होने वाली हैं। इस महाक्लैश में किसका सूपड़ा साफ होगा और कौन जीतेगा, रिलीज के बाद ही साफ होगा। लेकिन साउथ की फिल्मों से बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे पढ़ने के बाद ये तो साफ है कि ‘सालार’ के प्रशांत नील बैक टू बैक बुरा फंस रहे हैं। जानिए कैसे।

‘सालार’ की कई रिलीज डेट बदलने के बाद प्रशांत नील ने ‘डंकी’ से बॉक्स ऑफिस पर भिड़ने का फैसला लिया है। रिलीज से पहले ही डायरेक्टर को नुकसान भी झेलना पड़ा था। दरअसल पहले ‘सालार’ 7 सितंबर 2023 को रिलीज होने वाली थी। इसकी एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी थी। अमेरिका में तो करीब 14.5 हजार टिकटें बिक चुकी थीं। लेकिन फिर मेकर्स ने ‘सालार’ को टालने का फैसला लिया। ऐसे में प्रशांत नील और प्रोड्यूसर्स को दर्शकों को 3.30 करोड़ रुपये लौटाने पड़े थे।

‘सालार’ के बाद प्रशांत नील की फिल्म

अब ‘सालार’ के फेर में प्रशांत नील की मुसीबत कम होती नहीं दिख रही है। दरअसल ‘सालार’ के बाद प्रशांत नील, जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म बनाने वाली हैं। इस फिल्म के टाइटल का तो फिलहाल ऐलान नहीं हुआ था लेकिन ये जरूर सामने आया था कि ये एक हाई-ऑक्टेन फिल्म होगी जिसे मेकर्स 2024 में शुरू करेंगे।

अधर में लटक न जाए फिल्म

मगर अब जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवारा’ से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है। बुधवार को ‘देवारा’ के मेकर्स ने ऐलान किया कि ये फिल्म दो पार्ट में बनेंगी। जिसमें सैफ अली खान और जान्हवी कपूर भी हिस्सा हैं। ऐसे में अब ये तो साफ हो गया है कि जूनियर एनटीआर अगले साल भी फ्री नहीं हो पाएंगे। ऐसे में प्रशांत नील की फिल्म पर वह काम शुरू नहीं कर पाएंगे|

वहीं ‘केजीएफ 3’ पर भी हो सकती है देरी

मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि अगर प्रशांत नील और जूनियर एनटीआर की फिल्म में देरी हुई तो इसका असर KGF 3 पर भी पड़ सकता है। वैसे तो मेकर्स ने कुछ दिन पहले ही ऐलान किया था कि वह इसे 2025 में लेकर आएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button