Pradeep Mishra Mahraj Mahashivpuran: मधेश्वर पहाड़ के नीचे महाशिवपुराण : सीएम साय की पत्नी सहित श्रद्धालु हुए कलश यात्रा में शामिल

जशपुर।Pradeep Mishra Mahraj Mahashivpuran: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले के कुनकुरी मयाली में विश्व के सबसे बड़े प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ के पास महाशिवपुराण कथा का आयोजन किया गया है। कथा 21 मार्च से 27 मार्च तक आयोजित किया जा रहा है।
Pradeep Mishra Mahraj Mahashivpuran: प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा महाशिवपुराण कथा सुनाएंगे। कथा शुरू होने से पहले कुनकुरी विकासखंड के बेल जोड़ा नदी से लेकर मयाली कथा स्थल तक कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल हुए।
कथा सुनने के लिए लोगों में उत्साह
Pradeep Mishra Mahraj Mahashivpuran: इस अवसर पर सीएम साय की पत्नी कौशल्या साय भी मौजूद रहीं। कथा सुनने के लिए लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मयाली प्राकृतिक शिवलिंग मधेश्वर पहाड़ के पास हर हर महादेव, जय भोलेनाथ, शंकर भगवान की जय के जयकारे गूंजने लगे हैँ।