Site icon khabriram

‘सत्यप्रेम की कथा’ का पोस्टर जारी, एक-दूसरे के प्यार में डूबे नजर आए कार्तिक और कियारा

मुंबई : बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी आने वाली नई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। गुरुवार, 18 मई को कार्तिक और कियारा की अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ का टीजर रिलीज किया गया था। वहीं अब मेकर्स ने फिल्म का एक पोस्टर जारी किया, जिसमें कियारा और कार्तिक का रोमांटिक अंदाज देखने को मिला है।

पोस्टर में कार्तिक और कियारा आडवाणी एक-दूसरे के काफी करीब नजर आ रहे हैं। खेतों में फसलों के बीच दोनों का रोमांटिक पोज दिखाया गया है। पोस्टर में कियारा ने एक स्वेटर पहना हुआ है तो वहीं कार्तिक आर्यन कैजुअल शर्ट में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग कश्मीर की वादियों में भी की गई है। कहा जा रहा है कि यह सीन कश्मीर का ही है।

पोस्टर साझा करते हुए टीम ने प्रशंसकों को फिल्म को प्यार और समर्थन देने के लिए धन्यवाद दिया है। मेकर्स ने लिखा, ‘सत्तू और कथा के शुद्ध प्रेम ने करोड़ों दिलों में अपनी जगह बनाई है। आप सभी के प्यार के लिए धन्यवाद। इस रोमांटिक पोस्टर में यूजर्स खूब प्यार बरसा रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘यह फिल्म बहुत ही अच्छी और रोमांटिक होने वाली है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अब मैं इस फिल्म के रिलीज होने का और इंतजार नहीं कर सकता।

Exit mobile version