हवाबाजी करना पड़ा भारी: नकली पिस्टल के साथ तस्वीर की पोस्ट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ के बलौदाजार SP विजय अग्रवाल और कलेक्टर दीपक सोनी बलौदाबाजार ने जिले में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं को देखते हुए सोशल मीडिया सेंटर का गठन किया है,
बलौदाबाजार. छत्तीसगढ़ के बलौदाजार SP विजय अग्रवाल और कलेक्टर दीपक सोनी बलौदाबाजार ने जिले में लगातार हो रही हिंसक घटनाओं को देखते हुए सोशल मीडिया सेंटर का गठन किया है, जिसमें 24×7 लोगों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. वहीं सोशल मीडिया पर भड़काऊ संदेशों, भ्रमात्मक खबरों और डर भय पैदा कर दहशत फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की का रही है.
बता दें, पुलिस ने आज जिले के एक सोशल मीडिया दीपक यूजर पर कारर्वाई की है, जिसने हाथों में पिस्टल लिये तस्वीर पोस्ट की थी. जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया है.
पुलिस का कहना है कि वर्तमान समय में सोशल मीडिया इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप का उपयोग सामान्यतः हर दूसरा व्यक्ति कर रहा है. सोशल मीडिया में असावधानी बरतना, बिना सोचे-समझे ही फोटो वीडियो अपलोड कर देना, एक जघन्य अपराध की श्रेणी में आता है. कुछ इस प्रकार ही इंदिरा कॉलोनी, बलौदाबाजार में रहने वाले आरोपी दीपक वर्मा ने भी इंस्टाग्राम में 2 साल पहले अपनी आपत्तिजनक फोटो अपलोड किया था, जिससे लोगों में डर का महोल बन जाता है. दीपक ने भ्रांति फैलाने का काम किया है,.
इस मामले में साइबर सेल बलौदाबाजार ने आरोपी के सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट की पतासाजी करते हुए आज दिनांक 13.11.2024 को आरोपी दीपक वर्मा को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ करने पर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने सोशल मीडिया में लोगों के सामने अपना रौब झाड़ने और अपने आप को विशेष बनाने के लिए नकली पिस्टल दिखाते हुए इंस्टाग्राम में अपना फोटो अपलोड करना स्वीकार किया गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी दीपक वर्मा से नकली पिस्टल जप्त कर उसके खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई किया गया है.