रायपुर में ‘न्यूड पार्टी’ का पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल, कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 21 सितंबर को कथित न्यूड पार्टी के आयोजन का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया में वायरल पोस्ट के अनुसार  यह आयोजन किसी अपरिचित क्लब से जुड़ा है. वायरल पोस्टर में लिखा है कि पार्टी में शामिल होने के लिए इच्छुक लोग दिए गए मोबाइल नंबर 9202495768 पर संदेश भेजकर बुकिंग करा सकते हैं.

कांग्रेस ने साधा निशाना

सोशल मीडिया पर इस पोस्ट के सामने आने के बाद राजनीतिक बयानबाज़ी भी शुरू हो गई है. कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय ठाकुर ने इसे लेकर बीजेपी सरकार पर सीधा हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया में पोस्ट लिखते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन बेहद दुर्भाग्यजनक हैं और यह “बेशर्म भाजपा का बेशर्मी का प्रदर्शन” है.

इस मामले में डिप्टी सीएम विजय शर्मा का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि मेरे संज्ञान में मामला नहीं है. लेकिन इस तरह के आयोजन बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. 

आधिकारिक बयान नहीं 

वहीं इस पूरे मामले पर प्रशासन और पुलिस की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल इस पोस्ट ने लोगों के बीच चर्चा तेज कर दी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds