
मुंबई : हाल ही में रिलीज हुई ऐश्वर्या राय स्टारर फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार रही है। फिल्म की कहानी लोगों को काफी पसंद आई हैं। इसके साथ ही फिल्म ने अभी तक 300 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है। फिल्म ने रिलीज के बाद कमाई के मामले में सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान को भी पछाड़ दिया है। आपको बता दें कि यह फिल्म का दूसरा पार्ट है। सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ऐश्वर्या की पोन्नियिन सेल्वन ओटीटी पर नजर आने वाली है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
दरअसल, रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐश्वर्या राय और विक्रम की पोन्नियिन सेल्वन 2 जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। खबरों के मुताबिक पोन्नियिन सेल्वन 2 अमेजन प्राइम वीडियो पर नजर आएगी। जानकारी के मुताबिक यह फिल्म ओटीटी पर 28 जून 2023 को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, लेकिन अभी तक पीएस 2 को लेकर अमेजन प्राइम ने कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की है। साथ ही फिल्म के निर्माता ने भी इसकी ओटीटी को लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की है।
फिल्म ने की अच्छी कमाई
आपको बता दें कि मणि रत्नम की पोन्नियिन सेल्वन 2 में कई कलाकार नजर आए थे। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन की शानदार एक्टिंग देखने को मिली थी। इसके साथ ही एक्ट्रेस के काम की जमकर तारीफ की है। इस फिल्म में ऐश्वर्या राय ने नंदिनी का किरदार अदा किया था। वहीं, फिल्म में ऐश्वर्या के अपोजिट चियान विक्रम नजर आए थे। फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है और लगातार कमाई कर रही है। वहीं, पोन्नियिन सेल्वन 2 की भारतीय कमाई के बारे में करें तो, फिल्म ने अभी तक 159.5 तक कमाई की है।