Site icon khabriram

दिल्ली में प्रदूषण का कहर: लगातार जहरीली हो रही राजधानी की हवा, इन 10 इलाकों में 450 के पार पहुंचा AQI

दिल्ली में बढ़ती सर्दी और घने कोहरे के बीच राजधानी की हवा लगातार जहरीली होती जा रही है। शुक्रवार सुबह कई इलाकों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) गंभीर प्लस श्रेणी में पहुंच गया है। ऐसे में लोगों को कड़ाके की ठंड और प्रदूषण की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है। आइए जानते है कि दिल्ली के किन इलाकों में एक्यूआई का स्तर क्या है।

दरअसल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने शुक्रवार सुबह लगभग 8 बजे एक्यूआई का ताजा आकंड़ा जारी किया है। जिसके हिसाब से दिल्ली का ओवरआल AQI 434 दर्ज किया गया है, जो वायु प्रदूषण की गंभीर श्रेणी है। वहीं सरकार की समीर ऐप के माध्यम से 35 निगरानी स्टेशनों की जानकारी दी जाती है। इन स्टेशनों में  रोहिणी, आरके पुरम, सिरीफोर्ट, द्वारका सेक्टर 8, वजीरपुर उन स्टेशनों में से है। जहां 450 से ज्यादा एक्यूआई दर्ज किया गया है।

दिल्ली के इन 10 इलाकों में 450 के पार है एक्यूआई

1-मुंडका में AQI- 465
2-दिल्ली के वजीरपुर में AQI- 463
3-द्वारका सेक्टर-8 में AQI- 460
4-आनंद विहार में AQI- 458
5-नेहरू नगर में AQI- 459
6-अशोक विहार में AQI- 457
7-ITO में AQI- 455
8-विवेक विहार में AQI- 452
9-आरकेपुरम में AQI- 450
10-पंजाबी बाग में AQI- 450

Exit mobile version