Delhi Air Pollution: दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी, 20 इलाकों में 450 के पार पहुंचा AQI

दिल्ली में प्रदूषण का कहर जारी है। जिसके चलते वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) तीसरे दिन भी 400 के पार बना हुआ है। ऐसे में लोगों को जहरीली हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। बुधवार को राजधानी का एक्यूआई 441 दर्ज किया गया है और आसमान में प्रदूषण की परत छाई हुई है।

दरअसल, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने बुधवार को एक्यूआई का ताजा आंकडा जारी किया है। जिसमें 20  इलाकों की हालत ज्यादा खराब है। यहां एक्यूआई 450 के पार पहुंच गया है। सबसे ज्यादा एक्यूआई बुराड़ी क्रॉसिंग में दर्ज किया गया है, यहां एक्यूआई 483 है। वहीं आनंद विहार में एक्यूआई 481 रिकॉर्ड किया गया है।

CPCB का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों में प्रदूषण से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है। वहीं गुरुवार और शुक्रवार को भी कोहरा छाया रहेगा और हवा बेहद खराब श्रेणी में रह सकती है। हालांकि, शनिवार को मौसम साफ रहने की संभावना है।

दिल्ली के इन इलाकों में 450 के पार है एक्यूआई

1-बुराड़ी क्रॉसिंग में AQI -483
2-आनंद विहार में AQI -481
3-नेहरू नगर में AQI -480
4-अलीपुर में AQI -473
5-मुंडका में AQI -473
6-बवाना में AQI -472
7-जहांगीरपुरी में AQI -469
8-मथुरा रोड़ में AQI -466
9-सोनिया विहार में AQI -463
10-आरकेपुरम में AQI- 462
11-अशोक विहार में AQI -461
12-द्वारका सेक्टर-8 में AQI 457
13- ITO में AQI- 455
14-मेजर ध्यानचंद में AQI- 446
15-IG एयरपोर्ट में AQI- 418
16- रोहिणी में AQI- 466
17- पंजाबी बाग में AQI- 460
18- ओखला फेज-2 में AQI- 467
19-नरेला में AQI- 463
20- प्रतापगढ़ में AQI- 466

दिल्ली में कैसा रहेगा मौसम 

मौसम विभाग की मानें, तो राजधानी दिल्ली में अगले तीन दिनों तक शीतलहर चलेगी और वहीं सुबह और शाम को घना कोहरा देखने को मिलेगा। जिसके चलते न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। हालांकि, दिन में हल्की धूप निकलेगी। जिसका तापमान पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button