रायपुर : कल यानी 7 मई को देशभर में लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान होने है। जिसके लिए कल शाम से ही चुनाव प्रचार-प्रसार बंद कर दिए गए। तीसरे चरण में 12 राज्यों के 93 लोकसभा सीटों के लिए वोट पड़ेंगे। जिनमें असम की 4, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 7, कर्नाटक की 14, गोवा की 2, गुजरात की 25, मध्य प्रदेश की 9, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, बंगाल की 4, दमन और दीव की 2 और जम्मू-कश्मीर की एक सीट शामिल है। बता दें कि इसके पहले 19 अप्रैल को पहले और 26 अप्रैल को दूसरे चरण के मतदान कराए गए थे। इसी कड़ी में आज सभी मतदान दलों को रवाना किया जाएगा।
देशभर में कल लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के मतदान होने को हैं जिसमें 12 राज्यों के 93 लोकसभा सीटों के लिए वोट डाले जाएंगे। वहीं आज सभी मतदान दलों को रवाना किया जाएगा। जिसके लिए छत्तीसगढ़ के 15 हजार 701 मतदान केंद्रों में इसमें 114 सहायक मतदान केंद्रों के लिए 1072 संवेदनशील और 52 अति संवेदनशील मतदान केंद्र बनाए गए हैं। वहीं प्रदेश में शांति पूर्ण चुनाव कराने के लिए CRPF और ITBP की 202 कंपनियों को तैनात किया गया है। सीआरपीएफ, आईटीबीपी जैसे अन्य सुरक्षाबल के जवान तैनात किए गए हैं।
बता दें कि 7 लोकसभा सीटों में एक करोड़ 39 लाख से अधिक मतदाता मतदान करेंगे। जिसमें 18- 19 वर्ष के 3 लाख 98 हजार युवा मतदाता पहली बार मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 7887 मतदान केंद्रों की निर्वाचन आयोग वेबकास्टिंग कराएगी। कल यान 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान किया जायेगा।