रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने कौशल्या माता मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। लेकिन बारिश में मंदिर के गर्भगृह की छत से पानी टपक रहा था और कलश कक्ष में भी पानी भर गया है। रविवार को बीजेपी ने अपने एक्स अकॉउंट पर एक पोस्टर जारी कर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।
बीजेपी ने अपने एक्स अकॉउंट पर लिखा है कि, जीर्णोद्धार तो बहाना थो माता कौशल्या के नाम पर घोटाला कर, राहुल गांधी को माल पहुंचाना था ! कांग्रेस सरकार द्वारा बनाये गये माता कौशल्या मंदिर के जीर्णोद्धार के बाद गर्भगृह की छत से टपक रहा पानी और कलश कक्ष में भी भरा पानी। इनके राज में चलता है आज लूट और कल भी लूट। जीर्णोद्धार तो बहाना थो माता कौशल्या के नाम पर घोटाला कर, राहुल गांधी को माल पहुंचाना था! सनातन धर्म के नाम पर भूपेश सरकार के भ्रष्टाचार और लूट का माल।