Site icon khabriram

मलेरिया से मौतों पर सियासत : विधायक मंडावी बोले- दोषी अधिकारियों और कर्मचारियों को बचा रही है सरकार

बीजापुर : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मलेरिया से दो छात्रों की मौत के मामले में अब सियासत शुरू हो गई है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहार जायसवाल के बीजापुर दौरे के बाद विधायक विक्रम शाह मंडावी ने उनके निवास में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान मलेरिया से बच्चों की मौत को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। इतना ही नहीं स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी भाजपा पर हमला बोला है।

दोषी अधिकारी और कर्माचारियों को बचाने की कोशिश 

विधायक विक्रम शाह मंडावी ने कहा कि, बच्चों की मौत होने के बावजूद अधिकारियों और कर्मचारियों पर कार्रवाई नहीं हो रही है। सरकार दोषियों को बचाने का काम कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर जिला अस्पताल को लेकर विक्रम मंडावी का कहना है कि, 6 महीने पहले दूसरे प्रदेशों से लोग बीजापुर आकर इलाज कराया करते थे। लेकिन अब बीजापुर जिला अस्पताल रेफर केंद्र बनकर रह गया है।

प्रशासन और सरकार की लापरवाही 

विधायक विक्रम शाह मंडावी ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि, अस्पताल में नर्सों की कमी या डॉक्टरों की कमी को दूर नहीं किया जा रहा है। दवाओं की कमी भी दिखाई दे रही है। इन सभी की कमी को तत्काल प्रभाव से दूर किया जाना चाहिए।

Exit mobile version