छत्तीसगढ़ में बुलडोजर पर गरमाई सियासत: सीएम भूपेश बोले- अरुण साव सबसे पहले बीजपी से करें बुलडोजर की शुरुआत
रायपुर : छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के बुलडोजर पर दिए बयान से प्रदेश की सियासत गरमाई हुई है। यूपी, मध्यप्रदेश के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी बुलडोजर की एंटी हो चुकी है। मामले में जमकर राजनीति हो रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ठीक बात कह रहे हैं। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि रमन सिंह ने स्वीकार किया है एक साल कमीशनखोरी बंद करो और 30 साल राज करो। कमीशनखोरी तो बंद नहीं किए और सत्ता से चले गए। अरुण साव पहले इसकी शुरुआत अपने घर (भाजपा) से करें।
सीएम ने कहा कि हम लोग बुलडोजर चलाने में विश्वास नहीं कानून पर विश्वास करते हैं। बार-बार अरुण साहू के बुलडोजर चलाने की बात पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो नफरत की राजनीति करते हैं क्योंकि इनका मूल आधार ही हिंसा और नफरत है। कांग्रेस का आधार भाईचारा और प्रेम है। हम जोड़ने की बात करते हैं और वह तोड़ने की बात करते हैं। उन्हें सिर्फ सत्ता चाहिए वह सत्ता के भूखे लोग हैं।
धर्मजीत कहां से लड़ेंगे चुनाव पहले वो बता दें’
विधायक धर्मजीत सिंह के बयान पर मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए कहा कि टिकट की गारंटी मिलने पर धर्मजीत भाजपा में चले गए। कहां से लड़ेंगे पहले वो बता दें। वर्तमान में वह चुनाव तो जीत नहीं सकते इसलिए वो भाजपा में गए हैं। यह भी अब सुनने में आया है कि वह लोरमी से चुनाव तो लड़ेंगे नहीं।
जानें, क्या कहा था साव ने
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बीते दिनों कहा था कि छत्तीसगढ़ की प्रकृति शांत है। कांग्रेस सरकार ने अपने इस पांच साल के कार्यकाल में छत्तीसगढ़ से विकास का विनाश किया है। शांत छत्तीसगढ़ को अपराधगढ़ बना दिया है। ऐसे छत्तीसगढ़ को फिर से शांति का गढ़ बनाने, अपराधियों पर कानून का भय स्थापित करने, प्रदेश की खुशहाली के लिए छत्तीसगढ़ में बुलडोजर चलाना जरूरी है। भाजपा की सरकार बनने पर पर अपराधियों पर बुलडोजर से कर्रवाई की जाएगी। इसके पूर्व साव के अध्यक्षीय कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर हिंदूवादी सोशल मीडिया संगठन छत्तीसगढ़ राष्ट्रवादी संघ के कार्यकर्ताओं ने भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर रायपुर के मुख्य गेट पर बुलडोजर से स्वागत किया। बुलडोजर से साव पर फूल बरसा कर उनका अभिननंदन किया।