कांग्रेस के सोशल मीडिया पोस्ट पर बवाल, BJP ने छत्तीसगढ़ महतारी के अपमान का लगाया आरोप

रायपुर। चुनावों में लगातार हार से जूझ रही छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया पर जाहिर की, लेकिन उसका एक पोस्ट विवाद का कारण बन गया। बस्तर के संदर्भ में कांग्रेस द्वारा किए गए एक पोस्ट में भाजपा पर हमला करते हुए ‘छत्तीसगढ़ महतारी की आड़ में बाप का कर्ज उतारने’ जैसी टिप्पणी की गई, जिस पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जताई है।
कांग्रेस ने बस्तर की चार लौह अयस्क खदानों में 58 बड़ी कंपनियों की दिलचस्पी की खबर साझा करते हुए एक ग्राफिक में गौतम अडानी की दूरबीन लिए तस्वीर लगाई और लिखा- “छत्तीसगढ़ महतारी की आड़ में बाप का कर्ज उतारने लगे।”
इस टिप्पणी के जरिए कांग्रेस ने बस्तर क्षेत्र में खनिज संसाधनों के निजी कंपनियों द्वारा दोहन का आरोप लगाते हुए भाजपा सरकार पर हमला बोला, साथ ही जल, जंगल और जमीन को लेकर आदिवासी हितों की अनदेखी का मुद्दा उठाया।
लेकिन कांग्रेस के पोस्ट में ‘बाप’ शब्द का इस्तेमाल भाजपा को नागवार गुज़रा। भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा- “छत्तीसगढ़ महतारी के आगे किसी को ‘बाप’ की उपमा देना अत्यंत आपत्तिजनक है। स्वयं भगवान राम भी छत्तीसगढ़ महतारी के पुत्र हैं। यह कांग्रेस की गंदी सोच को दर्शाता है।”
भाजपा ने यह भी आरोप लगाया कि कांग्रेस को नक्सलवाद के खात्मे से तकलीफ हो रही है, और यह पोस्ट उसी हताशा का परिणाम है। भाजपा ने याद दिलाया कि छत्तीसगढ़ में अडानी समूह को सबसे बड़े प्रोजेक्ट्स कांग्रेस शासनकाल में ही दिए गए थे, इसलिए कांग्रेस का हमला अब दोहरे मापदंड जैसा लगता है।
कांग्रेस द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के आगे किसी को ‘बाप’ की उपमा देना घोर आपत्तिजनक है। स्वयं भगवान राम भी छत्तीसगढ़ महतारी के संतत है और ये गंदी सोच के लोग छत्तीसगढ़ महतारी के लिए ऐसी ओछी बात करते हैं।
जाहिर है नक्सलियों के खात्मे की पीड़ा कांग्रेस को जमकर हो रही है, नक्सलियों के… https://t.co/6xLqHGGpI6
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) May 4, 2025