मैदानी इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों को हर सप्ताह मिलेगा अवकाश, नक्सल क्षेत्र में एक साथ 8 छुट्टी, सर्कुलर जारी

रायपुर: राज्य सरकार ने पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने का निर्णय लिया है। इस संबंध में अब पुलिस मुख्यालय से सर्कुलर जारी किया गया है। सर्कुलर में दी गई जानकारी के मुताबिक मैदानी इलाकों में तैनात पुलिसकर्मियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश मिलेगा। वहीं नक्सल मोर्चे पर तैनात पुलिसकर्मियों को हर तीन महीने में एक बार 8 दिन का अवकाश मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले फील्ड में तैनात पुलिसकर्मियों ने गृहमंत्री विजय शर्मा से मुलाकात कर साप्ताहिक अवकाश के संबंध में अपनी मांगें रखी थी। गृहमंत्री के निर्देश पर पुलिसकर्मियों सप्ताहिक अवकाश देने का आदेश बीते दिनों पुलिस मुख्यालय ने जारी किया था। डीजीपी ने आदेश का सख्ती से पालने करने के लिए संबंधित पुलिस इकाइयों को निर्देशित किया था।