आरंग हत्याकांड का पुलिस ने 12 घंटे में किया खुलासा : पैसे के विवाद में हुई हत्या, 6 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर : आरंग पुलिस ने गिरिजाशंकर धीवर की हत्या की गुत्थी को 12 घंटे की भीतर सुलझा लिया है। इस मामले में आरंग पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि पैसे के हिसाब किताब को लेकर आरोपी के बीच विवाद हुआ था जिसके बाद सुनियोजित तरीके से युवक की गला घोंटकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।

जानकारी के अनुसार, 12.08.2025 को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम राटाकाट रोड़ के पास ढ़ोलापारा नहर पुलिया आरंग में मिट्टी का टिला के झुरमुट में एक अज्ञात पुरूष उम्र लगभग 30 वर्ष का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ है सूचना पर मौके पर पहुंचकर देखा गया एक अज्ञात पुरूष का शव चित अवस्था में मृत पड़ा हुआ था, शव को देखने पर उसके शरीर पर विभिन्न स्थानो पर चोंट के अलावा गला दबाकर हत्या किये जाने प्रथम दृष्टया प्रतीत होने पर घटना की सूचना वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो से मार्गदर्शन प्राप्त किया गया उनके मार्गदर्शन में विवेचना सहयोग हेतु रायपुर से एफएसएल टीम, डॉग स्क्वाड, और सायबर सेल को बुलाया गया और घटना स्थल को देखा गया घटना स्थल से लगभग 50 मीटर कि दूरी पर एक मोटर सायकल लावारिश हालत में मिला मोटर सायकल के नंबर के आधार पर मृतक की पहचान ग्राम भोथली के गिरजाशंकर धीवर पिता चन्द्रिका धीवर उम्र 28 वर्ष के रूप में हुई।

जांच पर पता चला कि मृतक राजमिस्त्री का काम करता था, दिनांक 11.08.2025 को सुबह घर से आरंग में प्रहलाद लोधी ठेकेदार के पास काम करने गया था, जो दोपहर लगभग 01.00 बजे करीब आधा काम छोड़कर थोड़ी देर में आता हूं कहकर निकला था, जो वापस नही पहुंचा जिसके संबंध में गांव में जानकारी एकत्र की गई तो पता चला कि गांव के ही मधुसूदन लोधी जो मृतक गिरिजाशंकर की ही तरह राजमिस्त्री का काम करता है, दोनो साथ में काम करते थे, के बीच आपसी मनमुटाव और लड़ाई झगड़ा है, रक्षाबंधन त्यौहार के एक दिन पूर्व दोनो के बीच में झगड़ा हुआ था, तब संदेही मधुसूदन लोधी के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र कर उस दिशा में जांच की गई जांच के दौरान पता चला कि मधुसूदन लोधी और कुछ अन्य संदिग्ध लड़को के साथ मृतक गिरिजाशंकर को आरंग शराब दुकान के आगे राटाकाट रोड़ पर देखा गया है इसके आधार पर मधुसूदन लोधी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पुछताछ की गई|

आरोपी ने बताया कि मृतक गिरिजाशंकर धीवर के साथ छटेरा में राजमिस्त्री का काम किया था जिसके पेंमेंट के लेन देन को लेकर गिरिजाशंकर उसे गाली गलौज करता था तथा दो दिन बाद आरोपी मधुसूदन की पत्नि के सामने अश्लील गालिया दिया था जिससे बदला लेने के लिये मधुसूदन ने योजनाबद्ध तरीके से छटेरा के काम का हिसाब करना है, कहकर अपने अन्य साथियो डिगेश्वर लोधी, अजय निषाद, नीलकंठ लोधी उर्फ बिल्ला, जयप्रकाश लोधी और कमल उर्फ भकलू लोधी को पैसे का लालच देकर अपने योजना में शामिल कर शराब पिलाकर घटना स्थल राटाकाट रोड़ नहर किनारे मिट्टी के टीला में जहां पर सन्नाटा रहता है, मृतक को हिसाब किताब के बहाने बुलाकर शराब पीने के दौरान झगड़ा कर मारपीट किये और मधुसूदन द्वारा लाये गये गमछा से उसको जमीन में गिराकर उसकी गमछा से गला घोंट हत्या कर दिये, बाद साक्ष्य को छुपाने के लिये घटना में प्रयुक्त गमछा को हथमार तालाब के पचरी में ले जाकर जला दिये और मृतक के मोबाईल को झलमला तालाब में फेंक दिये। मधुसूदन लोधी ने घटना के बाद सभी सहयोगी आरोपियों क़ो पार्टी दिया l विवेचना के दौरान घटना में प्रयुक्त दो नग मोटर सायकल, दो नग मोबाईल जप्त किया गया है सभी आरोपी को हिरासत में लेकर और सुक्ष्मता से पुछताछ की जा रही है।

गिरफ्तार आरोपी –

  1. मधुसूदन लोधी उर्फ मधु पिता स्व0 मुकेश लोधी उम्र 27 साल ग्राम भोथली थाना आरंग
  2. डीगेश्वर लोधी पिता मनोज लोधी उम्र 25 साल ग्राम ठाकुरदियापारा ख़मतराई रोड आरंग
  3. जयप्रकाश लोधी पिता देवराज लोधी उम्र 25 वर्ष सा0 नया बिजली ऑफिस के पास आरंग
  4. कमल उर्फ भकलू पिता संतोष लोधी उम्र 20 वर्ष निवासी अवंती चौक आरंग
  5. अजय निषाद पिता रूपेश निषाद उम्र 18 वर्ष निवासी रामनगर चौक आरंग थाना आरंग
  6. नीलकंठ लोधी पिता यादराम लोधी उम्र 19 वर्ष निवासी अवंती चौक आरंग थाना आरंग जिला रायपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds