Site icon khabriram

ट्रिपल मर्डर का पुलिस ने किया खुलासा, मकान निर्माण की बकाया रकम न मिलने से मृतक ने पहले अपनी पत्नी बच्ची की हत्या की फिर कर ली आत्महत्या

tripal murder

कोरबा : जिले में तीन लोगों की हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है। तीनों के शव एक ही कमरे में खून से लथपथ मिले थे। पति-पत्नी सहित दो साल की बेटी की लाश मिलने से हड़कंप मच गया था। मामला जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत कुकरीचोली का है। मृतक जयराम रजक पत्नी सुजाता रजक और उनकी दो साल की बच्ची की लाश मिली थी।

दरअसल मकान निर्माण की बकाया रकम न मिलने से मृतक जयराम रजक ने पत्नी और बच्ची को मौत के घाट उतारने के के बाद खुद भी आत्महत्या कल ली थी। मृतक ने घटना को अंजाम देने से पहले सुसाइड नोट भी लिखा था। आरोपी संतोषी पति लाल सिंह सिलयारीभांठा निवासी मकान निर्माण का बकाया पैसा नहीं दे रही थी जिससे आहत होकर पत्नी और बच्ची को मारने के बाद खुद भी आत्महत्या कर ली थी।

भाटापारा में मासूम सहित दंपत्ति की लाश अपने ही कमरे में गुरुवार की सुबह मिली थी। घटना की सूचना पर पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे वे घटनास्थल का बारिकी से निरीक्षण किया गया मामले को प्रथमदृष्टया हत्या मान जांच शुरू की गई घटना की तह तक जाने तह तक जाने डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक एक्सपर्ट को मौके बुलाया गया था पुलिस को घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था जिसके आधार पर जांच कर वही शुरू की गई।

उरगा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि विवेचना के दौरान घटना स्थल से मृतक जयराम रजक का लिखा हुआ सुसाइड नोट मिला जिसमें मकान निर्माण का बकाया राशि 188100रुपये सिलयारीभांठा निवासी संतोषी पति लाल सिंह के द्वारा नहीं देने से आत्महत्या करने जा रहा हूं ऐसा सुसाइड नोट में लिखा हुआ था। जिसके आधार पर मृतक के साथ काम करने वाले मिस्त्री लेबर और रेज के बयान के आधार पर अपराध धारा 306 के तहत संतोषी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच कार्यवाही करते हुए आरोपीय न्यायालय में पेश किया गया।

Exit mobile version