Site icon khabriram

छत्तीसगढ़ में 738 पदों में होगी पुलिस भर्ती

रायपुर। सरकार ने छत्तीसगढ़ के चार नए जिलों मोहला मानपुर-चौकी, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में नए पुलिस चौकियों और थानों के लिए 738 नए पदों को मंजूरी दी है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया गया है। इस प्रकार जारी आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक के कुल 88 पद (प्रति कार्यालय 22 पद) एवं आरक्षी केन्द्र (पुलिस लाईन) के 850 पद (मोहला मानपुर चौकी के लिए 176 पद एवं अन्य तीन कार्यालयों के लिए 158 पद प्रति कार्यालय) 738 पद स्वीकृत किए गए।

 

Exit mobile version